हिमाचल में 30 नवंबर तक मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी, तापमान में गिरावट

हिमाचल में 30 नवंबर तक मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी, तापमान में गिरावट

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है. लाहौल स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र कोकसर में 1 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि चंबा जिले के भरमौर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है.

Advertisement
हिमाचल में 30 नवंबर तक मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी, तापमान में गिरावटHimachal Weather

हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ ही पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. मध्य इलाकों में बारिश की सूचना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहेगा. बर्फबारी और शीतलहर के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी शिमला में आज सुबह से बादलों की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा.

पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है. लाहौल स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र कोकसर में 1 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि चंबा जिले के भरमौर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है. राज्य में सबसे कम तापमान कल्पा में 1.2 डिग्री दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 28 से 30 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा. मध्य इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है, जबकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather News: अगले कुछ घंटे अहम! देश के कुछ राज्यों पर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान का खतरा

नवंबर में हो रही दिसंबर जैसी ठंड

पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने से मौसम काफी ठंडा हो गया. पिछले दिनों शहर में दोपहर में अच्छी धूप निकली थी, लेकिन सोमवार को आसमान में बादल छाये रहने से ठंड बढ़ रही है. शहर के बाजार में भी छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं तक सभी कोट और शॉल में नजर आ रहे हैं. कई लोग बाजार में खुले आसमान के नीचे आग सेंकते रहे. शहर में दिसंबर जैसी ठंड नवंबर में ही देखने को मिल रही है. आने वाले समय में शहर में मौसम का तापमान और गिर सकता है. 

POST A COMMENT