scorecardresearch
Weather News Today: हिमाचल के निचले इलाकों में फिर लू की मार, गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

Weather News Today: हिमाचल के निचले इलाकों में फिर लू की मार, गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में चार शहरों का तापमान 40 डिग्री के पर और 10 शहरों का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. ऊना में सबसे अधिक 43.4 डिग्री, सुंदर नगर का 38.01 डिग्री, सोलन का 35 डिग्री, कांगड़ा 39.02 डिग्री, मंडी का 37.8 डिग्री, हमीरपुर का 39.7 डिग्री, चंबा का 36.5 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है. आगामी 6 दिनों में तापमान में और इजाफा होगा. राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक चल रहे हैं.

advertisement
हिमाचल प्रदेश में लू की चेतावनी हिमाचल प्रदेश में लू की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि 17 जून के आसपास प्रदेश में प्री मॉनसून आने की संभावना है. लिहाजा उसके बाद प्रदेश में हिट वेव से भी राहत मिलने की भी संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के सामान्य तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान प्रदेश में हीट वेव का प्रभाव देखने को मिल सकता है. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि जिला हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में बुधवार से हीट वेव को लेकर 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. सुरेंद्र पाल ने बताया कि हालांकि 17 से 18 जून तक प्रदेश में प्री मॉनसून के आने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदेश के सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रदेश में हीट वेव से भी राहत मिलेगी.

हिमाचल में लू का प्रकोप

हिमाचल प्रदेश में चार शहरों का तापमान 40 डिग्री के पर और 10 शहरों का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. ऊना में सबसे अधिक 43.4 डिग्री, सुंदर नगर का 38.01 डिग्री, सोलन का 35 डिग्री, कांगड़ा 39.02 डिग्री, मंडी का 37.8 डिग्री, हमीरपुर का 39.7 डिग्री, चंबा का 36.5 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है. आगामी 6 दिनों में तापमान में और इजाफा होगा. राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: अब भारत में खेती को मारेगा तेजी से बढ़ता तापमान, WMO ने दी ये चौंकाने वाली जानकारी

इस साल गुजरात में मॉनसून चार दिन पहले पहुंच गया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने मंगलवार को गुजरात में जल्दी दस्तक दी और इसकी उत्तरी सीमा राज्य के दक्षिणी हिस्से में नवसारी जिले से गुजरी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. आईएमडी अहमदाबाद के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि आमतौर पर गुजरात में मॉनसून 15 जून तक पहुंचता है. उन्होंने कहा, 'अगले दो दिनों में सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.' 

गुजरात में यहां होगी बारिश

गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे समाप्त 24 घंटों में कई जिलों में अलग-अलग इलाकों में 1-40 मिमी बारिश हुई. एसईओसी ने बताया कि इस अवधि के दौरान महिसागर जिले के संतरामपुर और पंचमहल के मोरवा हदफ में सबसे अधिक 40 और 27 मिमी बारिश हुई. आईएमडी पहले ही कह चुका है कि भारत में जून में सामान्य वर्षा (166.9 मिमी की दीर्घावधि औसत का 92-108 प्रतिशत) होने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक रामाश्रय प्रसाद ने कहा, अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान है. 12 जून को पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वलसाड, तापी, डांग, सूरत, भरूच, नर्मदा, छोटाउदेपुर, वडोदरा, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव में बारिश हो सकती है. 13 जून को साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद महिसागर, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव में बारिश का पूर्वानुमान है. 14 जून को सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव में बारिश का पूर्वानुमान है. 

ये भी पढ़ें: देश के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक लू से नहीं मिलेगी राहत, गुजरात में जल्द आएगा मॉनसून

15 जून को सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव में बारिश का पूर्वानुमान है. 16 जून को नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव में बारिश हो सकती है. 17 जून को नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव में बारिश हो सकती है.

पटना में लू की मार

उधर बिहार में गंभीर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. 10 से 14 जून के बीच बिहार के ज्यादातर जिले एक्सट्रीम हीट वेव की चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में जाने से परहेज करने को कहा गया है. सलाह में कहा गया है कि बुजुर्ग और बच्चे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.