देश के उत्तरी हिस्से में गर्मी चरम पर है. कई जगह तापमान 43-44 डिग्री को पार कर गया है. दिन में धूप इतनी तीखी होती है कि सड़कों पर 'लॉकडाउन' जैसे हालत दिख रहे हैं. बहुत जरूरी काम हो, तभी लोग दिन में घरों से निकलते हैं. ऐसी ही गर्मी की मार बंगाल के कई इलाके भी झे रहे हैं. इसी में एक है पश्चिम बंगाल का बर्दवान का इलाका. कुछ दिनों से भीषण गर्मी से बर्दवान का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गुरुवार को बर्दवान में तापमान 44 डिग्री पार कर गया. तेज धूप और गर्म हवा से पूर्व बर्दवान जिले का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां शहर की सड़कें सुनसान देखी जा रही हैं.
पश्चिम बंगाल के कई इलाके बैसाख महीना शुरू होते ही मौसमी कोहराम की चपेट में आ गए हैं. जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, सड़कों पर सन्नाटा पसरता जाता है. लोग बेहद जरूरी काम के बिना सड़कों पर निकलने से डर रहे हैं. आम लोग गर्मी से निजात पाने और अपनी प्यास बुझाने के लिए लस्सी, फलों का रस, गन्ने के रस का सहारा ले रहे हैं. बर्दवान जिले भर में भयावह स्थिति बनी हुई है. लोग अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि कुछ राहत मिले.
उधर ओडिशा भी भारी गर्मी और लू की चपेट में है. ओडिशा भर के सभी लोग पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में चल रही भीषण गर्मी से त्रस्त हैं. इस गर्मी से सामान्य जनजीवन को बहुत नुकसान हुआ है. राज्य के कई स्थानों पर गुरुवार को तापमान 43 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी के अनुसार, राज्य के कुछ स्थानों पर पारा का स्तर 45 डिग्री तक और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Weather Update : चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में आज होगी बारिश
गुरुवार को मयूरभंज, झारसुगुड़ा, खोरजा और कटक सहित राज्य के चार जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है. गुरुवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले निर्देश तक राज्य के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है. शुक्रवार के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है. ताजा बारिश के आगमन के साथ तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
अब बात बिहार की. बिहार के बेगूसराय में अप्रैल महीने में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. बेगूसराय में गुरुवार को 43 डिग्री तापमान पहुंच गया जिससे दोपहर में लू की लहर चली. ऐसे में भीषण गर्मी में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. गर्मी से बचाव के लिए लोग छाता लगाकर या कपड़ों से चेहरे ढक कर सड़कों पर निकल रहे हैं. भीषण गर्मी से बचाव के लिए गन्ना के जूस की दुकान, मौसमी फलों के जूस की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग गर्मी से बचाव के लिए नारियल पानी, गन्ने का जूस, बेल की शरबत और ठंडे फलों का सेवन कर रहे हैं.
बेगूसराय के स्थानीय लोगों ने कहा कि अप्रैल माह में इतनी भीषण गर्मी कई साल के बाद देखने को मिल रही है. अभी मई, जून और जुलाई बचा है, लेकिन अप्रैल महीने में ही गर्मी लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर रही है.
दूसरी ओर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों राज्यों में अगले 24 घंटों में कुछ क्षेत्रों में हीटवेव और अलग-अलग क्षेत्रों में गंभीर हीटवेव चलने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके बाद, दोनों राज्यों के अलग-थलग क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार, 20-21 अप्रैल को गर्म स्थिति देखने को मिल रही है. पुरुलिया के पठारी भाग में स्थानीय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि क्षेत्र के सामान्य तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की घोषणा आईएमडी ने की है. भीषण गर्मी की लहर तब घोषित की जाती है जब तापमान के औसत से सात डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने की संभावना होती है.
इन पूर्वानुमानों को देखते हुए गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट ('गंभीर मौसम के लिए तैयार रहें') और शुक्रवार और अगले दिन के लिए येलो वॉच ('स्थानीय मौसम की स्थिति से सावधान रहें') जारी किया है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान जिलों में भीषण लू चलने की संभावना है. इसके चलते बुधवार को इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल के पुरुलिया में गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, आम का शरबत, सत्तू का शरबत, निंबू पानी, डाभ, गन्ने का रस अधिक सेवन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर के कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलें चौपट, मंडियों में अनाजों का भारी नुकसान
इस बारे में डॉ सत्रजीत राय (एमडी) ने कहा कि अभी अस्पतालों में काफी मरीज शारीरिक थकान, बेचैनी, निर्जलीकरण, गर्मी में ऐंठन, लूज मोशन, मांसपेशियों में थकावट और गर्मी का दौरा की शिकायत लेकर आ रहे हैं. इससे बचने के लिए बेहतर है घर से बाहर ना निकलें. अगर बाहर निकलें तो उचित व्यवस्था के साथ. जैसे छाता, धूप का चश्मा, नाक मुंह ढक कर, ढीले, सूती वस्त्र पहनकर. बाहर मसालेदार, तैलीय खाद्य पदार्थों से परहेज करें, जंक फूड ना खाएं. प्रचुर मात्रा में पानी पिएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या हो तो स्थानीय अस्पताल से संपर्क करें.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, ये गर्म स्थितियां शुक्रवार तक बने रहने की संभावना है. आगे बेमौसम तूफानों से क्षेत्र के मौसम में कुछ ठंडक आने की उम्मीद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today