राजस्थान के मौसम में अचानक से बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. यहां के कई इलाकों में रात से तेज बारिश हो रही है. वहीं उदयपुर जिले में सुबह 4 बजे से बारिश हो रही है. इसके साथ ही यहां पर ओले भी पड़े हैं. उदयपुर में इस कदर ओले गिरे हैं कि वहां जमीन और सड़कें सफेद हो गई हैं. ओलावृष्टि की वजह से कई इलाकों में ओलों के बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में 15 एमएम तक के ओले बारिश के साथ गिरे हैं. भारी ओलावृष्टि होने की वजह से यहां के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. फसलें चौपट हो गई हैं. नुकसान को देखकर यहां के किसान काफी चिंतित हैं.
दरअसल, भारी ओलावृष्टि होने की वजह से सरसों और गेंहू की फसल के साथ यहां के अफीम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की वजह से उदयपुर में ठिठुरन भरी ठंड भी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-यूपी सहित पांच राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान के कुछ जिलों में पहले ही ओलावृष्टि होने की संभावना को व्यक्त किया था. वहीं मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के 14 जिलों के लिए आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान में आज और कल हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम राजस्थान में कल ओलावृष्टि होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए मौसम की सभी जानकारी पाना हुआ आसान, देखें वीडियो
जोधपुर संभाग के जालौर जिले में पिछले दस घंटों से बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश की वजह से यहां पर भी ठंड भरी ठिठुरन बढ़ गई है. शनिवार रात को शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को सुबह तक चल रहा है. इस बारिश की वजह से यहां के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जालोर जिले में तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बेमौसम बारिश की वजह किसानों के खेतों मे खड़ी फसलों को नीचे गिरने और भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है. दरअसल, राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा में लगभग1.5 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today