देश के लगभग सभी राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मई के महीने में दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में चलीं तेज हवाओं और बारिश के कारण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 7 मई तक मौसम इसी तरह का रहेगा. 7 मई के बाद हवाओं की स्पीड 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा होने लगेगी. इस बीच हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. यहां झमाझम बारिश के साथ ही आसमान में बादलों का डेरा होने की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पालम क्षेत्र में आज अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 8.8 डिग्री कम है. वहीं, यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि 11 मई के बाद गर्मी फिर से लौटेगी और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. ऐसे में लोगों को फिर से लू और तेज गर्म हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है. दिन की तुलना में रात का मौसम बेहतर हो रहा है. रात में हवा चलने से मौसम सुहाना है. इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर बारिश भी दर्ज की जा रही है. उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं 7 और 8 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें:- यूपी के कई जिलों में आज झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट, बारिश की भी चेतावनी, पढ़ें- IMD का लेटेस्ट अपडेट
राजस्थान में 7 मई को तेज बारिश के साथ-साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मेघ गर्जन के साथ मध्यम बारिश और आंधी का दौर अगले 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है. इसी तरह राज्य के दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 4-5 दिन मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश और आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है. आंधी-बारिश में 12-13 मई से कमी आने के साथ तापमान में तीन से पांच डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 7 और 8 मई को भारी से बहुत भारी बारिश, बर्फबारी, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्य जिलों में 7 और 8 मई को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा के लिए बैठक में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल सुबह तक सौराष्ट्र-कच्छ में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात के कुछ अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है. साथ ही रायलसीमा और तमिलनाडु में भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत के साथ ही पश्चिमी और मध्य भारत में आंधी का भी प्रभाव देखने को मिलेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today