यूपी के झांसी में सोमवार को आंधी-तूफान से जमकर तबाही मच गई. खराब मौसम की स्थितियों में कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई तो कहीं पर पेड़ गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, महानगर के एक मिनी मॉल का कांच टूट गया तो एक ग्रामीण का निर्माणाधीन मकान गिर गया. इसके बाद मोंठ तहसील क्षेत्र में पीड़ित लोगों ने सड़क जामकर मुआवजे की मांग की. पहली घटना झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई की है, जहां रहने वाले 75 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी रघुवर कुशवाहा अपनी भैसों को लेकर चराने के लिए खेतों की ओर गए थे.
बेटे सुरेश कुमार ने बताया कि मौसम खराब हुआ तो वह भैंसों को घर लाने के लिए खड़े हुए. इसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली खेत में गिर गई और पराली में आग लग गई, जिस कारण आग फैल गई और पिता 85 प्रतिशत झुलस गए. दूसरे खेत में भैंस चरा रहे लालजी ने नहर में कूदकर जान बचाई, मगर लालजी की दो भैंस भी झुलस गई. घटना के बाद लालजी ने फोन किया तो परिजन खेत पर पहुंचे और घायल रघुवर को मोंठ सीएचसी ले गए. वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान रघुवर की मौत हो गई.
दूसरी घटना बबीना थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाले 75 वर्षीय बृगभान राजपूत खेत पर बाजरा की रखवाली करने गए थे. तेज आंधी चलने पर वह घर की तरफ दौड़े, तभी एक पेड़ उनके सिर के ऊपर आ गिरा. घटना के समय उनकी बेटी जयंती भी खेत पर मौजूद थी. वह चिल्लाते हुए घर पर भागी और परिजनों को जानकारी दी. आनन-फानन में बृगभान इलाज के लिए बबीना सीएचसी लाया गया, जहां झांसी मेडिकल कालेज लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मृतक के दामाद महाराज सिंह ने बताया कि तूफान देखकर हमारे ससुर कुए से खेत की ओर भागे तभी रास्ते में पड़ने वाला चिरौल का पेड़ उनके ऊपर गिर गया और वह उसके नीचे दब गए. लड़की ने चिल्लाते हुए इसकी जानकारी दी. गांव वाले पहुंचे और उन्हें निकाला और अस्पताल ले गए, जहां से झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
तीसरा मामला मोंठ तहसील क्षेत्र के दैगुवां में छोटी से चिंगारी के कारण करीब आधा दर्जन घरों में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से घर में रखा सामान और रुपये जलकर खाक हो गए. गुस्साए लोगों ने मोंठ तहसील क्षेत्र में जाम लगा दिया. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझाया. इसके अलावा रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला में तेज आंधी के कारण सुंदर रजक का निर्माणाधीन मकान गिर गया. गनीमत रही उस समय कोई नही था. साथ ही महानगर के नवाबाद थाना के अंतर्गत जीवनशाह के पास स्थित मिनी मॉल का कांच टूटकर नीचे खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर गया. (प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today