पटेल को गधे पर बैठाकर घुमाते हुए लोगइंदौर की महू तहसील में अच्छी बारिश नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने अब टोटकों और पुरानी मान्यताओं का सहारा लेना शुरू कर दिया है. महू के ग्राम जामली में बारिश के लिए ग्रामीणों ने गांव के एक व्यक्ति को गधे पर बैठा कर घुमाया और श्मशान घाटकी सात बार परिक्रमा करवाई. ऐसा करके उन्होंने नाराज भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कामना की. हालांकि, इस तरह की मान्यताओं का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. लेकिन, पानी के लिए परेशान लोग क्या नहीं करते. इस क्षेत्र से मॉनसून रूठ गया है जिससे खेती का काम प्रभावित हो रहा है. ऐसे में गांव के लोग पुरानी मान्यताओं को आजमाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि ऐसा करने से बारिश हो जाएगी.
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू तहसील में अच्छे मॉनसून के लिए स्थानीय लोगों ने बुधवार को यह टोटका किया. वहीं ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है. हालांकि ऐसी मान्यताओं को विज्ञान में कहीं जगह नहीं है. एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मॉनसून अच्छा रहा है. जिससे जोरदार बारिश हुई है तो वहीं कुछ जिले और तहसील ऐसे भी हैं जहां अब तक सामान्य से कम बारिश रिकार्ड दर्ज हुई है. ऐसे में यहां के लोग अच्छी बारिश के लिए अब टोटके का सहारा भी ले रहे हैं.
जामली गांव में ग्रामीणों ने गांव एक व्यक्ति को गधे पर बैठाकर पूरे गांव का भ्रमण कराया. इंद्र देव को प्रसन्न करने की कामना की. मान्यता है कि इस तरह के टोटके करने से कहीं न कहीं भगवान इंद्र खुश होते हैं और बारिश भेजते हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा टोटका करने से पानी बरसता रहा है. अच्छी बारिश होती थी. इसीलिए ये टोटका किया गया है. इस बार कम बारिश होने के चलते किसानों की सोयाबीन फसल का भारी नुकसान हुआ है. आने वाले दिनों में पीने के पानी की भी समस्या हो जाएगी. इसलिए उससे पहले लोग इस तरह की कवायद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने के खिलाफ बंद रहेंगी नासिक की प्याज मंडियां, गुस्से में किसान और व्यापारी
यह टोटका करने वाले लोगों का दावा है कि पुराने समय में जब बारिश नहीं होती थी तो रूठे भगवान इंद्र को मनाने के लिए गांव के राजा या किसी अन्य व्यक्ति को गधे पर बैठाकर उसे घुमाते थे और मुक्तिधाम तक ले जाया करते थे. इससे देवी-देवता खुश होकर बारिश करते थे. पहले के समय में संपन्न व्यक्ति ही गांव के मुखिया होते थे इसलिए ग्रामीणों ने जामली गांव के ऐसे ही एक व्यक्ति को गधे पर बिठाकर उनकी सवारी निकली. आस्था है कि इस तरह के टोटका करने से बारिश हो जाती है. जिससे कसिानों को फायदा होता है. बुधवार को जामली के ग्रामीणों द्वारा सात बार श्मशान घाट की उल्टी परिक्रमा कर ये टोटका करवाया गया. (रिपोर्ट/ धर्मेन्द्र कुमार शर्मा )
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: सूखा प्रभावित बीड़ के किसानों को मिलेगा एडवांस फसल बीमा का क्लेम, सरकार का बड़ा ऐलान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today