दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश हुई, जबकि शाम को कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि सोमवार तक बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं जम्मू के लिए भी आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर हिमाचल प्रदेश के लिए भी बारिश की चेतावनी दी गई है. पूर्वी राजस्थान में भी बहुत ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के पूर्वी और मध्य भागों में छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है.
शनिवार को, IMD ने देर शाम रेड अलर्ट जारी किया, जिसमें भारी बारिश और उसके संभावित प्रभावों की चेतावनी दी गई. नागरिकों को सड़कों पर पानी जमा होने, निचले इलाकों में जलभराव, अंडरपास बंद होने, भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी में कभी-कभी कमी, यातायात बाधित होने, सड़कों पर फिसलन, पेड़ों को नुकसान, कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान और कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान के बारे में आगाह किया गया. आईएमडी के अनुसार यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. राजधानी दिल्ली में आने वाले दो दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ एक-दो बार बौछारें पड़ सकती हैं.
अधिकारियों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश और बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की संभावना के मौसम पूर्वानुमान के बीच चेतावनी जारी की है. जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ के उपायुक्तों ने एहतियात के तौर पर अलग-अलग चेतावनी जारी की हैं, जिसमें लोगों से नालों, नदी के किनारों, फ्लड प्रोन जोन या जलभराव वाले इलाकों के पास जाने से बचने, आपातकालीन आपूर्ति तैयार रखने और आधिकारिक मौसम संबंधी सलाह से अपडेट रहने को कहा गया है. लोगों से सतर्क रहने और हर समय व्यक्तिगत और सामुदायिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने, अनावश्यक यात्रा से बचने, खासकर निचले इलाकों और बाढ़ के लिए संवेदनशील इलाकों में जाने से बचने को कहा गया है.
हिमाचल प्रदेश के में स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार से मंगलवार तक कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, वहीं नादौन में शुक्रवार शाम से 24 घंटों में 58.6 मिमी बारिश हुई, इसके बाद नेरी में 47.5 मिमी, जोगिंदरनगर में 45 मिमी और जट्टन बैराज में 44.2 मिमी बारिश हुई. नगरोटा सूरियां में 39.2 मिमी, मंडी में 37 मिमी, कांगड़ा में 36.3 मिमी, धौलाकुआं में 35.5 मिमी, नैना देवी में 34.8 मिमी, पांवटा साहिब में 33 मिमी, घाघस में 26 मिमी और भटियात में 22.2 मिमी वर्षा हुई.राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मॉनसून आने के बाद से कम से कम 152 लोगों की मौत हो चुकी है और 37 लोग लापता हैं.
आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार रविवार यानी 24 अगस्त को राज्य के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. आईएमडी ने इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. कई इलाकों में आसमान से बिजली गिरने और तेज गर्जना की संभावना भी जताई गई है. आईएमडी ने रविवार को कहा है कि 26 अगस्त उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 28 अगस्त तक गुजरात और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today