Monsoon 2023: अगले 4 दिन देश भर में ऐसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट 

Monsoon 2023: अगले 4 दिन देश भर में ऐसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत के बाद देशभर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, आईएमडी ने अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 4 दिन देश भर में कैसा रहेगा मौसम. किन राज्यों में होगी बारिश.

Advertisement
Monsoon 2023: अगले 4 दिन देश भर में ऐसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट मॉनसून की वजह से मौसम हुआ सुहावना, पढ़ें IMD की रिपोर्ट

देश के सभी राज्यों में रविवार को मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. आमतौर पर मॉनसून 8 जुलाई तक पूरे देश में मॉनसून की एंट्री होती है, लेकिन इस बार यह 6 दिन पहले ही देश के सभी हिस्सों में पहुंच गया. आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 45% ज्यादा बारिश हुई, जबकि दक्षिण भारत में 46% कम बारिश हुई. आईएमडी के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका जताई गई है. आपको बता दें 5 जुलाई तक केरल और आज तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है.

आईएमडी ने कहा कि अगले चार दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में और 6 जुलाई और 7 जुलाई को गुजरात राज्य में हल्की से मध्यम और व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की आशंका है.

पूर्वी भारत में मौसम का हाल

अगले चार दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार को मेघालय में भारी बारिश हुई है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को बिहार और झारखंड में और 5 से 7 जुलाई के दौरान ओडिशा में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका 

मॉनसून की धमाकेदार एंट्री के साथ कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इन राज्यों की सूची में उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Monsoon Update: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

इन राज्यों में होगी हल्की बारिश की जताई गई संभावना

भारी बारिश वाले सभी राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी आशंका जताई गई है. इसके अलावा गुजरात और दिल्ली में बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिस वजह से इन शहरों का

दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान है. आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. जबकि, बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 दर्ज किया जा सकता है. बुधवार को भी दिल्ली में मध्यम बारिश होगी. यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहेगा. वहीं रविवार को दिल्ली में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है.

हरियाणा में 4 जुलाई के होगी बारिश

चार जुलाई के बाद एक बार फिर हरियाणा के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से चली मॉनसूनी हवा की सक्रियता से फिलहाल सात जुलाई तक कमोबेश यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं मंगलवार को राज्य में एक-दो जगह छिटपुट बारिश हो सकती है. राज्य में सोमवार को अधिकतम तापमान हिसार में 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान पंचकूला में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

POST A COMMENT