Monsoon Update: इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी

Monsoon Update: इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी

देशभर में दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर शुरू हो चुका है. वहीं आईएमडी ने अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
Monsoon Update: इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी मॉनसून की धमाकेदार एंट्री

मॉनसून की धमाकेदार एंट्री के साथ देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में बिजली गिरने के साथ बारिश की की है. वहीं तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से राहत अगले 5 दिनों के बाद राहत मिलने की उम्मीद है. ऐसा ही हाल शनिवार तक बना रहेगा. इसके बाद ही तेज बारिश होने पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, राज्य के कुछ जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद धूप निकली है. जिसकी वजह से उमस बढ़ गई थी, लेकिन मंगलवार 4 जुलाई को हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है.

पंजाब में येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बाद बारिश का दौर लगातार जारी है. जिस वजह से राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के कारण 5-6 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की अधिक संभावना है. वहीं 6 से 8 जुलाई तक हरियाणा और पंजाब में भी भारी बारिश की संभावना है. पंजाब में 6 से 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: अगले 4 दिन देश भर में ऐसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट 

इन राज्यों में बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर समेत कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई है. विभाग ने इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही 8 जुलाई तक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिस वजह से वहां रह रहे लोग, पर्यटक और खास कर किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

इसी के साथ अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है. महाराष्ट्र तट और गोवा में मध्यम से भारी बारिश संभव है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की तलहटी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात के कुछ हिस्सों में भी हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

POST A COMMENT