देशभर के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मार्च के आखिरी तक गर्मी अपने पैर पसारने लगेगी. फिलहाल, कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का सितम जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में मौसम फिर से करवट लेने वाला है. पहाड़ी राज्यों में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 21 और 22 मार्च को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान गिरने के संकेत हैं. इसका असर मैदानी राज्यों हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा. इन राज्यों में अगले 2 दिन तक बादलों की आवाजाही के साथ मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 2 दिन बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को तेज हवाओं पर थोड़ा ब्रेक लगने के साथ अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 21 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. लेकिन अगले सप्ताह से प्रचंड गर्मी का अलर्ट है. कमोबेश यही हालत, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:- यूपी के 30 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण घाटी के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि, श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिन में धूप नजर आ रही है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. ताजा बर्फबारी से न्यूनतम तापमान कई डिग्री सेल्सियस गिर गया, जिससे शीतलहर जैसा एहसास हो रहा है. कई इलाकों में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस से नीचे है. यही हाल उत्तराखंड और हिमाचल में भी देखने को मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
21 से 24 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश होने के भी आसार हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर ओले भी गिरेंगे. उधर, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 22 और 23 मार्च को बारिश का पूर्वानुमान है. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today