कई राज्‍यों में 6 दिन तक लू चलने की आशंका, दक्षि‍णी भारत में बारिश का अनुमान, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

कई राज्‍यों में 6 दिन तक लू चलने की आशंका, दक्षि‍णी भारत में बारिश का अनुमान, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चल सकती है. दिल्ली में 6 या 7 अप्रैल तक कुछ स्थानों पर दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है, जबकि अगले 3 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और छिटपुट बारिश होने के आसार है.

Advertisement
कई राज्‍यों में 6 दिन तक लू चलने की आशंका, दक्षि‍णी भारत में बारिश का अनुमान, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट लू का अलर्ट. (सांकेतिक फोटो)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 6 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्‍सों में लू चलने की आशंका जताई है. दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चल सकती है. आईएमडी ने कहा है कि इस दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. दिल्ली में 6 या 7 अप्रैल तक कुछ स्थानों पर दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है, जबकि अगले 3 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और छिटपुट बारिश होने के आसार है.

दिल्‍ली में कल से चलेगी भीषण लू

मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में न्‍यूनतमत तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अध‍िकतम 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज न्‍यूनतम तापमान 19 डिग्री और अध‍िकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, ताजा पूर्वानुमान के मुताबि‍क, कल से दिल्‍ली में पारा 40 डि‍ग्री सेल्सियस या इससे अध‍िक यानी लू के स्‍तर पर पहुंच जाएगा और लगभग 6 दिन तक ऐसा ही रहेगा. 

इन राज्‍यों में बीते दिन ऐसा रहा मौसम

आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर तेज हवाएं चलीं. तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि‍ दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई. मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि दर्ज की गई. सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर लू चली.

इन राज्‍यों में बारिश को लेकर अलर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक, एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दूसरा निचले क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है और एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास के इलाकों और दूसरा निचले क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण अंडमान और उसके आसपास के इलाकों के ऊपर बना हुआ है.

इन मौसम ​​प्रणालियों के असर के कारण और निचले क्षोभमंडल स्तरों पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के साथ आने से 6 अप्रैल तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है.

5 अप्रैल को महाराष्ट्र, असम और मेघालय और 6 अप्रैल को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं. 6 अप्रैल तक केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर असम और मेघालय, ज‍बक‍ि आज तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और कल नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है.
 

POST A COMMENT