भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने सोमवार को कहा कि अप्रैल से जून तक भारत में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है. साथ ही मध्य और पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिक लू वाले दिन रहेंगे.
पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, जहां तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार, कई राज्यों में तेजी से बढ़ रही गर्मी
उन्होंने कहा, "अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से दो से चार अधिक लू वाले दिन रहने की उम्मीद है." आमतौर पर भारत में अप्रैल से जून तक चार से सात लू वाले दिन दर्ज किए जाते हैं. आईएमडी के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मियों के दौरान लू वाले दिनों की संख्या दोगुनी हो सकती है. इस क्षेत्र में आमतौर पर मौसम के दौरान पांच से छह लू वाले दिन होते हैं.
IMD के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी भागों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. अप्रैल में भारत के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. हालांकि, सुदूर दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ क्षेत्रों में सामान्य तापमान रह सकता है.
महापात्रा ने कहा कि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व में कुछ स्थानों को छोड़कर देश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, जहां तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भारत को इस गर्मी के मौसम में 9 से 10 प्रतिशत की बिजली की मांग में वृद्धि के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि देश में अधिक संख्या में गर्मी के दिनों का अनुभव होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना, दिल्ली- NCR में तेज हवाओं से लुढ़का तापमान
पिछले साल, अखिल भारतीय बिजली की अधिकतम मांग 30 मई को 250 गीगावाट (GW) को पार कर गई थी - जो अनुमानों से 6.3 प्रतिशत अधिक थी. इसके पीछे एक बड़ी वजह जलवायु परिवर्तन से पैदा हुई गर्मी को भी बताया जा रहा है. जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं जिनमें लू भी शामिल है. पहले लू के दिन कम होते थे, मगर अब इसमें तेजी दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग ने गुजरात में अगले सप्ताह के लिए अनुमान जारी कर दिया है जिसके मुताबिक आज से 4 दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारीश होने की संभावना जताई गई है. अगले चार दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक मराठवाड़ा में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसका एक छोर छत्तीसगढ़ तक और दूसरा छोर दक्षिण में तमिलनाडु तक फैला हुआ है. इसलिए नमी की आवाजाही के कारण बारिश हो सकती है.
हवा की दिशा उत्तर से उत्तर-पूर्व की ओर होगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. राज्य में 4 से 6 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. बेमौसम बारीश के बावजूद ज्यादातर इलाकों में गर्मी का पारा 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today