राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ेगी गर्मी, कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट

राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ेगी गर्मी, कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट

देश के उत्तर और मध्य भागों में गर्मी ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ने वाली है. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने वाला हैय दोपहर के समय लू जैसी स्थिति बन रही है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए लू अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ेगी गर्मी, कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्टकई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में पिछले तीन दिन से मौसम सुहाना बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ तीन दिनों से तेज हवाओं संग बारिश देखने को मिली, जिस कारण दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में गर्मी से राहत बनी हुई थी, लेकिन सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है, जिसके बाद एक बार फिर धूप की तपिश परेशान करेगी और चिलचिलाती गर्मी का एहसास होगा. साथ ही तापमान में भी तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों के लिए लू अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में अब धीरे-धीरे मौसम साफ हो रहा है. गुरुवार और शुक्रवार लगातार दो दिन आंधी तूफान और बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन अब रविवार से गर्मी बढ़ने लगेगी. वहीं, 16 अप्रैल से एक बार फिर राजधानी दिल्ली लू की गिरफ्त में होगी. 16 से 18 अप्रैल तक लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं भी चलेंगी, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को गर्मी बढ़ने लगेगी. आंशिक तौर पर बादल रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है.

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है. पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश और ओलावृष्टि का क्रम शनिवार को थम गया है, हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं, चार दिनों से बारिश के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस से अधिक की कमी आई है, जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत भी मिली है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- कई राज्‍यों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, 15 अप्रैल से फिर चलेगी लू, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

यूपी में आज भी चल सकती है आंधी

आज यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो रविवार को मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. साथ ही इन्हीं जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है.

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

वहीं, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है. केरल, तमिलनाडु और असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से उठ रही नमी भरी हवाओं के कारण अगले दो-तीन दिनों तक इन इलाकों में और बारिश की संभावना जताई गई है. इससे किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा पूर्वी भारत में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

झारखंड और बिहार में सुबह और शाम हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, लेकिन दोपहर में गर्मी परेशान कर रही है. वहीं, कोलकाता में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे उमस बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले हफ्ते उत्तर भारत में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी.

POST A COMMENT