हिमाचल में ताजा बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, धौलाधार की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

हिमाचल में ताजा बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, धौलाधार की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

धौलाधार पर्वतमाला पर ताजा बर्फबारी और कांगड़ा-चंबा में बारिश से हिमाचल के शहरों में बढ़ी सर्दी. धर्मशाला, डलहौजी और मैकलोडगंज में मौसम ने ली ठंडी करवट, जानें पूरी खबर.

Advertisement
हिमाचल में ताजा बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, धौलाधार की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादरहिमाचल में ताजा बर्फबारी, (सांकेतिक तस्वीर)

हिमाचल प्रदेश की धौलाधार पर्वतमाला पर ताजा हल्की बर्फबारी और कांगड़ा और चंबा जिलों में रातभर हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र में मौसम को बदल दिया है. इन क्षेत्रों में तापमान में अचानक गिरावट आई है और सर्दी ने दस्तक दे दी है. धर्मशाला, मैकलोडगंज, कांगड़ा, पालमपुर, डलहौजी, चंबा और भरमौर जैसे शहरों में मौसम पूरी तरह बदल गया है. जहां कुछ दिन पहले तक गर्म धूप थी, वहीं अब हल्की ठंड और कोहरा छा गया है.

बारिश के आंकड़े और तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार:

  • धर्मशाला और मैकलोडगंज में रातभर में 25.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
  • पालमपुर में 10.2 मिमी, कांगड़ा में 18.4 मिमी और चंबा में 4 मिमी बारिश हुई.
  • धर्मशाला: 16.5°C
  • मैकलोडगंज: 9.8°C
  • पालमपुर: 11.5°C
  • कांगड़ा: 15.3°C
  • चंबा: 16.8°C
  • डलहौजी: 8.6°C
  • भरमौर: 13°C

कोहरा और बर्फ बना आकर्षण का केंद्र

सुबह के समय भी कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे ऊपरी इलाकों में घना कोहरा छा गया. धौलाधार पर्वत श्रृंखला ने ताजा बर्फ की चादर ओढ़ ली, जिससे नज़ारा बेहद खूबसूरत हो गया. पर्यटक और फोटोग्राफर इस नज़ारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं.

सर्दी का स्वागत, पर्यटन को बढ़ावा

धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में हाल ही में गर्म और उमस भरा मौसम बना हुआ था. ऐसे में ताजा बर्फबारी और ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी है. स्थानीय लोग इसे सर्दियों की शुरुआत का “स्वागत संकेत” मान रहे हैं. पर्यटन व्यवसायियों को उम्मीद है कि सप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, खासकर धौलाधार की बर्फीली वादियों को देखने के लिए.

धौलाधार की ताजा बर्फबारी न सिर्फ मौसम को सुहावना बना रही है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को भी नया जीवन दे रही है. आने वाले दिनों में और सर्दी बढ़ने की संभावना है, जिससे पर्यटकों की भीड़ और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: 

पंजाब में समय से शुरू हुई खरीद से किसानों को राहत, मंडियों में 5 लाख टन धान की आवक
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में किसानों की आत्महत्या: कर्ज़, बारिश और टूटी उम्मीदों की दर्दनाक कहानी

POST A COMMENT