Monsoon Delhi: दिल्ली में भी जल्द होगी मॉनसून की बारिश Delhi Monsoon: भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है, इस साल दिल्ली में मॉनसून 7 से 10 दिन पहले दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मानसून ने दक्षिण भारत में लगभग 10 दिनों के ब्रेक के बाद फिर से रफ्तार पकड़ ली है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, कोंकण और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में बुधवार से भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. मॉनसून मौसम प्रणाली अब इस फेज में रुकने वाली नहीं है और वह तेजी से आगे बढ़ने वाला है.
रफ्तार का अंदाजा इसी से लग सकता है कि ये सिस्टम देश के बाकी हिस्सों को भी जल्द ही कवर कर लेगा. अगले सात दिनों के अंदर मॉनसून की दूसरी खेप पूर्वी भारत के हिस्सों जैसे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश को कवर करेगी. इसके बाद 19 जून से 25 जून के बीच मॉनसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में प्रवेश करेगा. आम तौर पर दिल्ली में मॉनसून की बारिश 30 जून से शुरू होती है, लेकिन इस बार मौसम विभाग के अनुसार बारिश के शुरुआती संकेत अभी से मिलने लगे हैं, इसलिए मानसून की शुरुआत दिल्ली में पहले हो सकती है.
दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में पिछले दो दिनों से नमी बढ़ने लगी है. आने वाले दिनों में प्री-मॉनसून सिस्टम में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. यह बारिश करीब एक हफ्ते की भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत लेकर आएगी. मॉनसून का समय से पहले आना किसानों के लिए भी बेहद लाभदायक होगा जिससे उनकी फसलों को अच्छी बारिश मिल सकेगी और जमीन में नमी भी बनी रहेगी. साथ ही, यह गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी तरावट प्रदान करेगा. दिल्लीवासियों को भी मानसून की इस जल्द आगमन का बेसब्री से इंतजार है ताकि गर्मी की तपिश से आराम मिलेगा.
दिल्ली, बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी भीषण गर्मी की चपेट में रही. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 13 जून के लिए दिल्ली में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया था. शहर के अलग-अलग इलाकों में पारा 40.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45.0 डिग्री सेल्सियस तक रहा. जबकि हीट इंडेक्स, जो तापमान और उमस को मापने का एक तरीका है, 51.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा कि 14 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ राहत मिलने की संभावना है.
पंजाब में भी भीषण गर्मी जारी है मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है. यहां पर भी आईएमडी ने 13 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से गर्मी से होने वाली बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today