दिल्ली में रही सबसे ठंडी रात, अन्य राज्यों में भी लुढ़का पारा, इन जगहों पर कोहरे और बारिश का अलर्ट

दिल्ली में रही सबसे ठंडी रात, अन्य राज्यों में भी लुढ़का पारा, इन जगहों पर कोहरे और बारिश का अलर्ट

दिल्ली में ठंडी के आगमन के साथ ही तापमान में गिरावट काफी तेजी से जारी है. गुरुवार को राजधानी में सीजन की अभी तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. वहीं, कई राज्यों में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Advertisement
दिल्ली में रही सबसे ठंडी रात, अन्य राज्यों में भी लुढ़का पारा, इन जगहों पर कोहरे और बारिश का अलर्टदिल्ली में रही सबसे ठंडी रात

देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में रोजाना गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार रात को राजधानी दिल्ली का तापमान 10 डिग्री तक लुढ़क गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सीजन की अभी तक सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. वहीं, सुबह मध्यम कोहरा देखा गया. इसके अलावा दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में रही सबसे ठंडी रात

दिल्ली में ठंडी के आगमन के साथ ही तापमान में गिरावट काफी तेजी से जारी है. गुरुवार को राजधानी में सीजन की अभी तक सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. बीते दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

कोहरे का अलर्ट जारी
कोहरे का अलर्ट जारी

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

पंजाब, हरियाणा और इन दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में आज अलग-अलग जगहों पर पर कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, यूपी के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. साथ ही बिहार में भी ठंड का सितम जारी है. बिहार के भी कई जिलों में कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर 25 नवंबर तक बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद 26 नवंबर को तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, और यनम में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

आज हिमाचल के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में आज मैदानी इलाकों, मध्य पर्वतीय क्षेत्र और उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम ठंडा रहने की संभावना है. इस दौरान किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं, 23 नवंबर की देर रात से 26 नवंबर की सुबह तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट है.

POST A COMMENT