दिल्ली-NCR में लुढ़का तापमान, बिहार सहित अन्य राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी, पढ़ें मौसम का अपडेट

दिल्ली-NCR में लुढ़का तापमान, बिहार सहित अन्य राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी, पढ़ें मौसम का अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार 21 नवंबर को दिल्ली-NCR में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद 21 से 23 नवंबर तक राजधानी में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने के आसार हैं. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Advertisement
दिल्ली-NCR में लुढ़का तापमान, बिहार सहित अन्य राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी, पढ़ें मौसम का अपडेटदिल्ली-NCR में लुढ़का तापमान

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड शुरू होने के साथ कोहरा और सर्द हवाएं भी चलने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो-तीन में दिनों में तापमान और कम गिरावट होने की बात कही है. इस बीच, राजधानी दिल्ली और एनसीआर में तापमान में थोड़ी और गिरावट आई है. इसके अलावा बिहार में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. पछुआ हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही, कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. वहीं, अन्य राज्यों में भी कुछ ऐसा ही हाल है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 21 नवंबर को दिल्ली-NCR में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद 21 से 23 नवंबर तक राजधानी में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने के आसार हैं. बता दें कि सोमवार से ही दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी है. अधिकतम तापमान जहां सामान्य से 2 डिग्री कम 25.4 डिग्री दर्ज हुआ है तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें:- दिल्‍ली में हवा की क्‍वालिटी गंभीर श्रेणी में बरकरार, AQI 450 पार, धुंध की वजह से विजिबिलिटी घटी

बिहार में ठंड का प्रकोप जारी

बिहार में मौसम ने करवट ली है. लगातार हो रहे बदलावों के कारण राज्य में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. पछुआ हवाओं और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. साथ ही कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.

पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में कोहरे का अलर्ट
पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में कोहरे का अलर्ट

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर को सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है और 21 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर तक रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में बारिश का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने के आसार हैं, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.

POST A COMMENT