मुजफ्फरनगर में भीषण ठंड से कांपे लोग, यूपी के कई जिलों में छाया घना कोहरा, बारिश को लेकर IMD ने दी बड़ी जानकारी

मुजफ्फरनगर में भीषण ठंड से कांपे लोग, यूपी के कई जिलों में छाया घना कोहरा, बारिश को लेकर IMD ने दी बड़ी जानकारी

UP Weather Today: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बीते 3 से 4 दिनों में यूपी में मौसम तेजी से बदला है और तापमान में भी कमी आई है लेकिन अगले 4 से 5 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
मुजफ्फरनगर में भीषण ठंड से कांपे लोग, यूपी के कई जिलों में छाया घना कोहरा, बारिश को लेकर IMD ने दी बड़ी जानकारीउत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.

नवंबर का महीना अब खत्म होने वाला है और यूपी में ठंडी अब कंपाने लगी है. सर्दी को देखते हुए लोगों ने अपने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं और रात के समय घर से बाहर निकलने पर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं आज यूपी में मौसम कैसा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं आने वाले 6 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. 

आज, 22 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में बताया कि 22 नवंबर यानी शुक्रवार को लखनऊ में कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. धुंध और कोहरा छंटने के आसार हैं. साथ ही गुनगुनी धूप खिलेगी. पछुआ हवा के जोर से सुबह कोहरे की सघनता में कमी आएगी. वहीं पश्चिमी व पूर्वी यूपी में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. आज प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को धूप की तपिश से दिन के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी. हालांकि रात में हवाओं की वजह से ठंड लगातार बढ़ती जाएगी. सुबह और शाम में ठंड में अब लगातार इजाफा होगा.

लखनऊ में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड

यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11℃ तक पहुंच गया है, जिसके चलते लखनऊ में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ऐसा ही हाल प्रदेश के बहुत से जिलों का है, जहां रातें सर्द होने लगी है तो वहीं दिन के समय अभी भी धूप निकलने से गर्मी हो रही है.

मुजफ्फरनगर में 9.6℃ न्यूनतम तापमान

शुक्रवार को सुबह साढ़े 8 बजे गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे लुढ़क गया है. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर में सबसे कम 9.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मेरठ में 10℃, फुरसतगंज में 10.2℃, अयोध्या में 10.5℃, कानपुर शहर में 10.8℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.

इटावा में 11℃, बाराबंकी में 11.5℃, सुल्तानपुर में 11.3℃, बरेली में 11.2℃, नजीबाबाद में 11.5℃ और शाहजहांपुर में 11.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा बाराबंकी में सबसे कम 24℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की हलचल

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवात को लेकर हलचल है, जिससे कई राज्यों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका असर यूपी में नहीं दिखाई देगा. क्योंकि इस मौसम में हवाएं यूपी से दक्षिण की ओर अंडमान सागर की तरफ बहती हैं.

यूपी के 5 जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद

दिल्ली और एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का असर यूपी के स्कूलों पर भी पड़ने लगा है. मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा पॉल्युशन, धुंध की चपेट में हैं. जिसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. बागपत, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिला प्रशासन ने भी एहतियातन कदम उठाते हुए 12वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दे दिए हैं. इस दौरान ऑनलाइन क्लासें चलेंगी. 

3 से 4 दिनों में बदला मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बीते 3 से 4 दिनों में यूपी में मौसम तेजी से बदला है और तापमान में भी कमी आई है लेकिन अगले 4 से 5 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.


 

POST A COMMENT