Aaj Ka Mausam: अभी लंबा चलेगा कोहरे और शीतलहर का दौर, यहां के लिए बारिश का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: अभी लंबा चलेगा कोहरे और शीतलहर का दौर, यहां के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि बे ऑफ बंगाल में गहरा दबाव कमजोर पड़ रहा है. जिसके असर से उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर का लंबा दौर चलेगा और साथ ही तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अगले 5 से 7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.

Advertisement
Aaj Ka Mausam: अभी लंबा चलेगा कोहरे और शीतलहर का दौर, यहां के लिए बारिश का अलर्टकई राज्‍यों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड

IMD ने देशभर के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अब कमजोर होकर अवदाब में बदल गया है. यह प्रणाली श्रीलंका के उत्तर-पूर्वी तट के पास स्थित है. इसके असर से दक्षिण भारत में बारिश और तेज हवाओं की स्थिति बनी हुई है, जबकि उत्तर और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ठंडे दिन जैसे हालात रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की बहुत संभावना है और आज इसी क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

देश के इन इलाकों में रहेगा घना कोहरा

  • मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 से 7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.
  • मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भी अगले 2 से 3 दिनों तक कुछ इलाकों में कोहरे की संभावना है.
  • पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 12 जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा और इसके बाद 17 जनवरी तक हल्का कोहरा बना रह सकता है.
  • राजस्थान में 11 जनवरी तक घना कोहरा और 13 जनवरी तक कुछ स्थानों पर कोहरे का असर रहेगा.
  • उत्तर प्रदेश और बिहार में 17 जनवरी तक कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

यहां के लिए शीतलहर का अलर्ट

IMD ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति रह सकती है. राजस्थान में 11 जनवरी को तथा बिहार में 11 से 14 जनवरी तक ठंडे दिन रहने की संभावना है. राजस्थान में 12 और 13 जनवरी को शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा 11 से 14 जनवरी तक राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर बनी रह सकती है.

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को, जबकि उत्तराखंड, झारखंड और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 11 जनवरी को शीतलहर की संभावना है. ओडिशा में भी 11 और 12 जनवरी को ठंड का असर तेज रह सकता है.

तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवाएं

बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के प्रभाव से तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 11 जनवरी को भी अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. 11 से 12 जनवरी के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है. पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT