भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अब चक्रवात बिपरजॉय अब तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. बिपरजॉय का असर गुजरात और महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को चक्रवात बिपरजॉय का खासा असर देखने को मिलेगा. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पश्चिम रेलवे का कहना है कि ये ट्रेनें 15 जून तक रद्द रहेंगी. गुजरात से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. ताकि तूफान की वजह से लोगों और जानवरों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो.
चक्रवात बिपरजोय का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे गुजरात में राज्य सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस तूफान का असर मुंबई में भी साफ देखा जा सकता है. गेटवे ऑफ इंडिया के पास ऊंची लहरों के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.
आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के 15 जून की शाम को 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा की गति के साथ कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान में जखाऊ बंदरगाह के पास कराची के बीच टकराने की संभावना है. वही सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के तटीय हिस्सों, खात्बकर कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ बेहद भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है चेतावनी भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: ट्रेन रद्द, इलाके खाली, 15 जून को लेकर इन राज्यों में अलर्ट, जानें अब तक का पूरा अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today