Cyclone Biparjoy Track: गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान, जानें कब किस राज्य में देगा दस्तक

Cyclone Biparjoy Track: गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान, जानें कब किस राज्य में देगा दस्तक

चक्रवात बिपरजॉय पूरे पश्चिमी तट को प्रभावित करेगा लेकिन गुजरात के सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना है. स्थिति खराब ना हो इस वजह से केंद्र सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है. जगह-जगह पर सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.

Advertisement
Cyclone Biparjoy Track: गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान, जानें कब किस राज्य में देगा दस्तकगुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान बिपरजॉय

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अब चक्रवात बिपरजॉय अब तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. बिपरजॉय का असर गुजरात और महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को चक्रवात बिपरजॉय का खासा असर देखने को मिलेगा. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पश्चिम रेलवे का कहना है कि ये ट्रेनें 15 जून तक रद्द रहेंगी. गुजरात से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. ताकि तूफान की वजह से लोगों और जानवरों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो.

चक्रवात बिपरजोय का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे गुजरात में राज्य सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस तूफान का असर मुंबई में भी साफ देखा जा सकता है. गेटवे ऑफ इंडिया के पास ऊंची लहरों के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.

भारी बारिश की चेतावनी जारी

आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के 15 जून की शाम को 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा की गति के साथ कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान में जखाऊ बंदरगाह के पास कराची के बीच टकराने की संभावना है. वही सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के तटीय हिस्सों, खात्बकर कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ बेहद भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है चेतावनी भी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: ट्रेन रद्द, इलाके खाली, 15 जून को लेकर इन राज्यों में अलर्ट, जानें अब तक का पूरा अपडेट

तूफान बिपरजॉय का लाइव ट्रैक

  • आईएमडी के अनुसार, चक्रवात बिपारजॉय वर्तमान में गुजरात में जखाऊ बंदरगाह से लगभग 290 किमी दक्षिण पश्चिम में पूर्वोत्तर अरब सागर पर केंद्रित है.
  • तूफान देवभूमि द्वारका से 300 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, नलिया से 310 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 350 किमी पश्चिम में स्थित है.
  • अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच से गुजरते हुए सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने की संभावना है.
  • मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून को यह तूफान बेअसर हो जाएगा. उसके बाद किसी को भी इससे कोई खतरा नहीं है.

किन इलाकों में है तूफान बिपरजॉय का खतरा

  • भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले इलाकों में जल-जमाव की संभावना है.
  • कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट जिलों में फूस के घर पूरी तरह से नष्ट हो सकते हैं. ऐसे में यहां रह रहे लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
  • कच्चे मकानों को भारी नुकसान की आशंका के साथ-साथ पक्के मकानों को भी मामूली नुकसान हो सकता है.
  • चक्रवाती तूफान से बिजली और टेलीफोन के खंभे उखड़ सकते हैं.
  • बाधित हो सकती है ट्रेनों की आवाजाही. पहले ही कई ट्रेनों को किया गया रद्ध.
  • खड़ी फसलों, वृक्षारोपण और बागों को नुकसान पहुंचा सकता है.
POST A COMMENT