UP Weather: गोरखपुर समेत UP के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather: गोरखपुर समेत UP के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: लखनऊ के अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से यूपी में ठंडी हवाएं चलेंगी. इन हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement
UP Weather: गोरखपुर समेत UP के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम लखनऊ में रात के समय ठंड बढ़ने लगी है.

उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है. राजधानी लखनऊ में भी रात के समय गुलाबी सर्द हो रही है. वहीं अब कोहरा का असर भी लगातार देखने को मिल रहा है. आईएमडी ने 14 नवंबर यानी गुरुवार को अयोध्या, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली समेत कई जिलों में कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिसके बाद सर्दी बढ़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. देर रात और सुबह भोर में प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से के तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सतही दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक हो सकती है.

यूपी के कई जिलों में छाएगा घना कोहरा

वहीं गुरुवार को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास इलाकों में भी कोहरा छा सकता है.

अयोध्या में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस 

15 नवंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के साथ ही सुबह के वक्त कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा अयोध्या, मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 15℃ के आसपास पहुंच गया है. बाकी जिलों में भी न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे लुढ़क चुका है. बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान में भी कमी आई है.

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

लखनऊ के अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से यूपी में ठंडी हवाएं चलेंगी. इन हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

La Nina: न कड़ाके की सर्दी पड़ेगी न तेज होगी बारिश, मौसम में ठहराव लाएगा निगेटिव IOD

POST A COMMENT