बिहार के 23 जिलों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी, बेगूसराय में 7 लोगों की मौत

बिहार के 23 जिलों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी, बेगूसराय में 7 लोगों की मौत

वज्रपात के बाद परिजनों ने सुरेश सदा को उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर बेगूसराय भेज दिया.

Advertisement
बिहार के 23 जिलों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी, बेगूसराय में 7 लोगों की मौतबिजली गिरने से हुई कई लोगों की मौत

बेगूसराय में एक बार फिर वज्रपात से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भीखम चक पंचायत के रामचंद्रपुर गांव की है. बताया जाता है कि ननकी सदा का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश सदा मजदूरी करता था और सोमवार की शाम उसने उसी गांव के एक किसान के खेत में गेहूं की कटनी की थी और वह खेत से गेहूं का बोझा लेकर घर लौट रहा था. इसी बीच सोमवार की शाम तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली भी गिरी. इस वज्रपात की चपेट में सुरेश सदा आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

हालांकि वज्रपात के बाद परिजनों ने सुरेश सदा को उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर बेगूसराय भेज दिया.

बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत

आज सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में लगातार आंधी और बारिश से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है और फसलों के साथ-साथ पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा है. बेगूसराय में पिछले कुछ दिनों में वज्रपात से अलग-अलग गांवों में 7 लोगों की मौत हो गई थी और अब एक बार फिर वज्रपात से एक मजदूर की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: डेयरी से अधिक मुनाफा कमाने के लिए, गाय भैंस की ये नस्लें बेहतर

बिहार में बदला मौसम का हाल

बिहार में जहां लोग तेज गर्मी और धूप से परेशान नजर आ रहे थे वहीं अब मौसम का मिजाज बदल गया है. बिहार में बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है. पूर्वोत्तर बिहार की बात करें तो यहां हल्की बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है, वहीं मध्य बिहार खासकर राजधानी पटना में बादलों की आवाजाही जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि अगले हफ्ते उत्तर भारत में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी.

ये भी पढ़ें: गुजरात-राजस्‍थान में लू का अलर्ट, कई राज्‍यों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के आसार, पढ़ें मौसम का अपडेट

23 जिलों में गिर सकती है बिजली

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बिहार के कई जिलों में धूप-छांव का खेल जारी रहेगा. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, रोहतास, भोजपुर और बक्सर समेत 23 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में मध्यम स्तर की गर्जना, बिजली गिरने और बारिश की संभावना है. इन जिलों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. (सौरभ कुमार का इनपुट)

POST A COMMENT