कई राज्यों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंडदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बर्फबारी का दौर तेज होने वाला है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत से लेकर मध्य और दक्षिण भारत तक अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी रह सकती है. खासतौर पर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा और ठंडे दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. मौसम विभाग ने कई इलाकों में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया है. इतना ही नहीं कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के भी चांस बन रहे हैं.
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में 21 दिसंबर की सुबह तक, रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 25 से 27 दिसंबर के बीच कोहरा और ज्यादा परेशान कर सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 27 दिसंबर को कोहरे का असर देखने को मिलेगा. झारखंड में 21 और 22 दिसंबर तथा मध्य प्रदेश में 21 दिसंबर की सुबह तक घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. वहीं बिहार में 21 दिसंबर को ठंडे दिन रहने की संभावना है. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में 21 से 23 दिसंबर के बीच शीत लहर का असर देखने को मिल सकता है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 21 और 22 दिसंबर को गंभीर शीत लहर की चेतावनी दी गई है.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी अवधि के दौरान बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. खासतौर पर 21 दिसंबर को कश्मीर घाटी में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. पूर्वी भारत में फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. गुजरात में अगले कुछ दिनों तक तापमान स्थिर रहने के बाद गिरावट आने की संभावना है.
घने कोहरे और ठंड को देखते हुए वाहन चालकों को सतर्क रहने, धीमी गति से वाहन चलाने और जरूरी न हो तो यात्रा टालने की सलाह दी गई है. बुजुर्गों, बच्चों और किसानों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज सख्त रहने वाला है, ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today