देश में बढ़ने लगी ठंड (फाइल फोटो)मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. IMD के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जिसके असर से तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ रही है. अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और पूर्व राजस्थान में कोल्ड वेव से लेकर सीवियर कोल्ड वेव तक की स्थिति बन सकती है. उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और हिमाचल के कुछ इलाकों में पारा और गिरेगा. वहीं ओडिशा के कई हिस्सों में घना कोहरा और विजिबिलिटी 100 मीटर तक गिर सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.
IMD के मुताबिक तापमान में अगले दो दिनों तक पूर्वी भारत के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, बल्कि इसमें 2-3°C की बढ़ोतरी संभव है. अगले सात दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में तापमान 6°C से नीचे पहुंच गया और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी तापमान 7–10°C तक दर्ज किया गया.
IMD के अनुसार, दक्षिण श्रीलंका और आसपास के समुद्री क्षेत्र में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना है. इसके चलते बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम हल्की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके असर ये होगा कि तमिलनाडु और केरल में 15 से 19 नवंबर तक बारिश हो सकती है. 16 और 17 नवंबर को तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं 17 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार में भी 15–21 नवंबर के बीच बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30–50 किमी/घंटा) भी चल सकती हैं.
IMD ने 15 से 19 नवंबर तक मछुआरों को कई समुद्री क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है. इसके मुताबिक, अरब सागर में खतरा: है. दक्षिण केरल तट, लक्षद्वीप, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्रों में समुद्र अशांत रहेगा. बंगाल की खाड़ी में भी खतरा है. श्रीलंका तट पर अलगे 24 घंटे खतरा रहेगा. तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास 18 नवंबर तक मछुआरे अलर्ट रहें. बंगाल की खाड़ी, गल्फ ऑफ मन्नार और अंडमान सागर में 19 नवंबर तक अलर्ट जारी है.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today