अल नीनो की प्रभाव की वजह से देश के कई इलाकों में समान्य से कम बारिश हुई है. वहीं देश में मॉनसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से यह एक बार फिर से देश में एक्टिव हो गया है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से छिटपुट से लेकर मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो रही है. इसी कड़ी में आईएमडी ने आज भी देश के कई इलाकों में हल्की, मध्यम और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में बारिश की आशंका जताई गई है.
वहीं अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसी तर्ज पर बंगाल, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, गोवा, कर्नाटक और के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, रायलसीमा, दक्षिण-पूर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Weather News: इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने अगले 3-4 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट
दिल्ली में अगले पांच दिन बूंदाबांदी या हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके चलते गर्मी के तेवर भी थोड़ा नरम ही रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 36 जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा की गति आठ से 12 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने के कारण जलभराव की तस्वीरें भी सामने आई है. हालांकि आने वाले दिनों में बारिश का यह क्रम धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. इसी क्रम में 15 सितंबर से पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में बारिश में कम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 16 सितंबर तक कही भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, जापान की मदद से बनाए जाएंगे 400 पैक हाउस...जानिए क्या होगा फायदा?
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से तेज बारिश का सिलसिला रुक गया है, कुछ स्थानों में बूंदाबांदी जरूर हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज से पूरे प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today