Weather Alert: एक हफ्ते तक जारी रहेगी आंधी-बारिश, आठ मई के बाद बढ़ेगा पांच डिग्री तक तापमान

Weather Alert: एक हफ्ते तक जारी रहेगी आंधी-बारिश, आठ मई के बाद बढ़ेगा पांच डिग्री तक तापमान

राजस्थान में पिछले दो-तीन दिन से मौसम ने करवट बदली है. तेज आंधी और बारिश से तापमान गिर गया है. इस पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रह सकता है. आठ मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी.

Advertisement
Weather Alert: एक हफ्ते तक जारी रहेगी आंधी-बारिश, आठ मई के बाद बढ़ेगा पांच डिग्री तक तापमानसोमवार शाम को डूबते सूरज की घने-काले बादलों को चीरकर आती सुनहरी किरणें मानो कह रही हों... अंधेरे के बाद का समय सुनहरा है. फोटो- Madhav Sharma

राजस्थान में इस बार ऐसा लग रहा है मानो जैसे सर्दी के बाद सीधे बारिश का मौसम आया हो. पिछले दो-तीन दिन से लगातार बारिश के बाद प्रदेश में तापमान 14 डिग्री तक कम हो गया है. मौसम केन्द्र, जयपुर ने इस हफ्ते तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि राज्य में बारिश-आंधी एक सप्ताह तक जारी रहेंगे. आठ मई से इसमें कमी आएगी और अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी होगी. वहीं, अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट मौसम केन्द्र ने जारी किया है. बारिश की वजह से सुबह और शाम में हल्की सर्दी का अहसास लोगों को हो रहा है. 

वैशाख के महीने में ‘कातिक’ सी ठंड, तापमान 14 डिग्री गिरा

महीना भले वैशाख का हो, लेकिन इस बार मौसम ने जो करवट ली है उससे कार्तिक महीने जैसी गुलाबी सर्दी का अहसास हो रहा है. पिछले दो दिनों की बारिश-आंधी से  दिन के तापमान में सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है. वहीं, आज सुबह हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर सहित उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धुंध छाई रही. वहीं, सीकर, पिलानी, अजमेर और चूरू सहित कई जिलों में देर शाम को तेज बारिश हुई. दो मई की दोपहर को बाड़मेर में तेज बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें- UP Weather: 5 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन फसलों को है नुकसान का खतरा

आज इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, 40 किमी रफ्तार से चलेगी हवा

जयपुर मौसम केन्द्र ने दो मई को दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर ,जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालौर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

 

साथ ही इन जगहों पर 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने की बात भी कही है. इसीलिए विभाग ने आंधी के समय सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है. बारिश और आंधी से बचने के लिए पेड़ों के नीचे नहीं जाने की चेतावनी भी दी गई है. 

अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो मई से नया पश्चिमी विक्षोभ  सक्रिय हुआ है. इसकी स्पीड काफी है. इसीलिए कई जिलों में 40 किमी की रफ्तार से आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब और हरियाणा में बना है. इसके असर की ज़द में गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के कई हिस्सों में बारिश होगी.

इसके साथ ही एक और पश्चिमी विक्षोभ इसी हफ्ते सक्रिय होगा. जिसका असर सात मई तक रहेगा. इसीलिए मौसम केन्द्र ने आठ मई से आंधी- बारिश का दौर थमने की बात कही है. 
 

UP Weather: यूपी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, इन फसलों को होगा नुकसान

POST A COMMENT