Advertisement
UP Weather: यूपी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, इन फसलों को होगा नुकसान

UP Weather: यूपी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, इन फसलों को होगा नुकसान

 

पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के उत्तरी हिस्सों में इन दिनों तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो रही है. मौसम में बदलाव का असर उत्तर प्रदेश के पूरे हिस्से पर है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में कहीं कम बारिश तो कहीं ज्यादा हो रही है. वहीं, हवाओं की गति भी 15 किलोमीटर से लेकर 25 किलोमीटर प्रति घंटे है. जायद की फसलों के लिए यह बारिश ज्यादा नुकसान दे नहीं है, जबकि ओले की वजह से जायद की फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है. 2 मई से लेकर 5 मई तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों सहारनपुर, मेरठ मुजफ्फरनगर, अमरोहा ,मुरादाबाद जैसे जनपदों में 3 से लेकर 5 मई के बीच ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, आम की फसल को इस बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान होने की संभावना भी जताई गई है.