देश में मॉनसून की वापसी के साथ ही ठंड दस्तक देने लगती है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने के लिए मिलती है. कई राज्यों में ठंड की शुरुआत हो जाती है. मौसम में इसी तरह का बदलाव राजस्थान में भी देखा जा रहा है. राजस्थान में धीरे-धीरे मौसम करवट बदल रहा है. खास कर यहां रात के तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा है. बताया जा रहा है कि कश्मीर में हो रही बर्फबारी के चलते राजस्थान के तापमान में बदलाव देखा जा रहा है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा प्रदेश की कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने के लिए मिली जिसके कारण तापमान में कमी देखने के लिए मिल रही है.
गौरतलब है मौसम विभाग ने चेतवानी जारी करते हुए बताया था की 15 अक्टूबर के बाद राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलेगा. पहाड़ों में गिरने वाली बर्फबारी के साथ राजस्थान के मौसम में बदलाव होता है. मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन से चार दिनों तक राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बाद प्रदेश में ठंड की दस्तक होगी. बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया.ॉ
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार की बड़ी पहल, किसानों को इस साल दिए जाएंगे 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, निर्देश जारी
हनुमानगढ़, सीकर, फतेहपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में तापमान में औऱ भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की माने तो 19-20 अक्टूबर से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है. वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर के मौसम में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि दिन के समय अभी तेज गर्मी महसूस की जा रही है. दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है. इसलिए मौसमी बीमारी का असर भी लगातार बढ़ रहा है. डेंगू मलेरिया का प्रभाव ज्यादा होने के कारण लोग खासे परेशान है.
ये भी पढ़ेंः Wheat Variety: गेहूं की ये वैरायटी देती हैं 97 क्विंटल तक पैदावार, जानें इन किस्मों की डिटेल्स
मौसम विभाग की माने तो बीकानेर गंगानगर हनुमानगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना हो सकती है. 18 अक्टूबर को प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. साथ ही 16 और 17 अक्टूबर को जोधपुर बीकानेर अजमेर जयपुर संभाग के 23 जिलों में बारिश दर्ज हो सकती है. प्रदेश की ज्यादातर हिस्सों में बदलते मौसम के चलते 14 अक्टूबर को भी बारिश हो सकती है. वहीं जयपुर का तापमान 25 डिग्री, चूरू का 22 डिग्री, जोधपुर का 23 डिग्री, जैसलमेर का 27 डिग्री, उदयपुर का 21 डिग्री और कोटा का 23 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश में 85 साल बाद अगस्त के महीने में सबसे कम बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर माह में मौसम सूखा ही रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today