Rajasthan: करौली में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानी

Rajasthan: करौली में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानी

हिंडौन शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. पानी का जलस्तर पांच से छह फीट तक बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. शहर के कई हिस्से पानी में डूब चुके हैं. 

Advertisement
करौली में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानीकरौली में भारी बारिश (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, घरों में पानी घुस रहा है. इसके चलते सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है. करौली जिले में भी भारी बारिश हो रही है. करौली के हिंडौन जिले में भारी बारिश का असर देखा जा रहा है. जिले में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके कारण हिंडौन शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. पानी का जलस्तर पांच से छह फीट तक बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. शहर के कई हिस्से पानी में डूब चुके हैं. 

शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जिला परिषद कार्यालय में भी पानी भर गया जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है. वही शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल में भी पानी भर गया है. 'इंडिया टुडे' की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने बताया कि वे बारिश के कारण बुरे हालात से गुजर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी राजनीतिक या प्रशासनिक प्रतिनिधि उन लोगों से मिलने नहीं पहुंचा और ना ही उनकी स्थिति का जायजा लिया है. भारी बारिश के कारण निचले इलाकों समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी पानी भर जाने से बुजुर्गों और खासकर बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के इन इलाकों में आने वाली है बारिश, मौसम विभाग ने दिया अलर्ट

संकट में फंसे हैं लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी तक उनके पास कोई राहत नहीं पहुंची है. तीन दिनों से हो रही बारिश ने उन्हें संकट में डाल दिया है. 'इंडिया टुडे' से बात करते हुए एक महिला ने बताया कि भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है और उनका सामान क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौके पर एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि बारिश का पानी उनके घर में घुस गया है. घर में पानी घुस जाने के उनका सामान नष्ट हो गया है. वे परेशान हैं पर अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी उन लोगों से मिलने नहीं आया है. 

ये भी पढ़ेंः Sugarcane Varieties: PM मोदी ने गन्ना की चार जलवायु अनुकूल किस्में कीं जारी, जानिए इनकी खासियत

लोगों को किया गया रेस्क्यू

करौली में आज भी जोरदार बारिश हुई, जिसके कारण रात भर हुई बारिश से पानी का स्तर और बढ़ गया. जलसेन तालाब में पानी लबालब भर गया. जलसेन के करौली रोड मोक्षधाम के पास सड़क में पानी भर गया. शहर में हालात बिगड़ने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरफ को बुलाया गया है और जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को बाहर निकाला गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. करौली के अलावा राजस्थान के जयपुर समेत अन्य जिलों में भी भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. 

 

POST A COMMENT