मध्यप्रदेश में गर्मी के दिनों में अभी बारिश जैसे हालात बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में अलग-अलग जगहों पर वर्षा दर्ज की गई है. वहीँ विदर्भ के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिससे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसी के साथ एक टर्फ लाइन विदर्भ से कर्नाटक तक बनी हुई है जिसकी वजह से अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने खास पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के चार संभागों के अलग-अलग जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और 12 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी भोपाल में भी शाम के समय गरज चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर, शहडोल संभागों के ज़िलों में बारिश दर्ज की गई है. वही सर्वाधिक तापमान 41 डिग्री नरसिंहपुर में दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: अगले 6 दिनों तक चिलचिलाती धूप से मिल सकती है राहत, जानें क्या है मौसम का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू के अनुसार, वर्तमान में जो बारिश हो रही है और जो अगले 24 घंटे में होने वाली है, उसके लिए विदर्भ के ऊपर बन रहा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जिम्मेदार है. वही एक टर्फ लाइन भी विदर्भ से कर्नाटक तक होने की वजह से बारिश का मौसम बना हुआ है. अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर और इंदौर, भोपाल संभागों के जिलों में और श्योपुरकला, मुरैना, गुना, अशोकनगर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास और आगर जिलों मैं कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में और खंडवा, बुरहानपुर, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला ज़िलों में ओले गिरने की भी संभावना है. वहीँ मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी भोपाल में भी शाम के समय गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: आने वाले सात दिनों तक गर्मी से मिल सकती है राहत, IMD ने जताई बारिश की संभावना
अभी कुछ दिन पहले भी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. इसमें पन्ना आसपास के इलाकों में देर तक बारिश दर्ज की गई. गर्मी के दिनों में हुई इस बारिश से लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली. बारिश और तूफान के चलते इस पूरे इलाके में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बे-मौसम हल्की बारिश से पूरे इलाके में मौसम खुशनुमा हो गया. फिर ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है जिसके बारे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान बताया है. अगले चौबीस घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today