उत्तर भारत के साथ साथ दिल्ली समेत झारखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है. झाऱखंड में भी ठंडी हवाओं के दिन में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि खिली धूप होने के चलते लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अभी राज्य में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. इस बीत चतरा जिले के कुल्लू में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में इस मौसम का सबसे कम तापमान है. जबकि झारखंड के अधिकांश जिलों में सोमवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. वहीं आठ जिले ऐसे रहें जहां पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से भी कम दर्ज किया गया.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को चतरा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिलों सहित झारखंड के पश्चिमी हिस्सों में सोमवार के लिए शीत लहर की चेतावनी जारी की थी. इधर झारखंड की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले दो दिनों तक राज्य भर में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली- NCR की हवा हुई जहरीली, AQI 450 के पार, सरकार ने निर्माण कार्य सहित इन कामों पर लगाई रोक
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 16 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया कि गुमला जिले का बिष्णुपुर 3.3 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा. इसके बाद पलामू जिले का चियांकी 3.8 डिग्री, खूंटी (4.1), लातेहार (4.2), लोहरदगा (4.4), बोकारो (6.1) और डाल्टनगंज (6.7) डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. आनंद ने कहा कि पूरे झारखंड में पारा गिर गया, राज्य में पश्चिमी से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. आनंद ने कहा कि 17 और 18 जनवरी को झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Weather News: शीतलहर के बीच उत्तर से दक्षिण तक कोहरे का कहर, रेल और विमान सेवा पर असर
राजधानी रांची की बात करें तो कांके के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट आई है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि भौतिकी एवं मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री रिकॉर्ड किया. बीएयू से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद धीरे धीरे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today