मॉनसून की शुरुआत के साथ ही हुई अच्छी बारिश, झारखंड में किसानों के खिले चेहरे

मॉनसून की शुरुआत के साथ ही हुई अच्छी बारिश, झारखंड में किसानों के खिले चेहरे

किसानों के लिए अच्छी बारिश दोहरी खुशी लेकर आई है क्योंकि किसानों को लगातार दो फसल मौसम खरीफ औऱ रबी में सूखे का सामना करना पड़ा था. कुएं तालाब और नदी जैसे जल स्त्रोत सूख गए थे. इसके कारण किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

Advertisement
मॉनसून की शुरुआत के साथ ही हुई अच्छी बारिश, झारखंड में किसानों के खिले चेहरेझारखंड में हुई अच्छी बारिश फोटोः किसान तक

झारखंड के किसानों के चेहरे इस बार खिले हुए हुए हैं क्योंकि इस बार मौसम विभाग ने झारखंड में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं मॉनसून की शुरुआत के साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. संताल परगना के जिले पाकुड़ से इस बार मॉनसून की एंट्री हुई उसके बाद मे इसका प्रसार अब राज्य भर में हो चुका है. हालांकि इस बार मॉनसून थोड़ा देर से जरूर आया. इसके कारण किसान थोड़े निराश भी जरूर हुए पर 19 जून को राज्य में प्रवेश के साथ ही 20 जून और 21 जून को झमाझम बारिस हुए. इससे किसान काफी खुश हुए.

किसानों के लिए अच्छी बारिश दोहरी खुशी लेकर आई है क्योंकि किसानों को लगातार दो फसल मौसम खरीफ औऱ रबी में सूखे का सामना करना पड़ा था. कुएं तालाब और नदी जैसे जल स्त्रोत सूख गए थे. इसके कारण किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पर अब बारिश होने के बाद किसान अच्छे से धान की खेती के लिए खेतों को तैयार कर पाएंगे. सही समय पर खेत तैयार हो जाने पर किसान सही समय से फसलों की बुवाई कर पाएंगे इससे उन्हें अच्छी पैदावार हासिल होगी. 

जल संरक्षण पर ध्यान दें

वहीं इस बाऱिश का फायदा उन किसानों को भी हगा जिनके खेत में सब्जियां लगीं हुई है. सब्जी के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी. क्योंकि तेजी धूप के कारण किसानो को सिंचाई की जरूरत थी, पर कुएं तालाब सूखे होने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे थे. पर अच्छी बारिश होने के बाद किसानों की पानी की जरूरत पूरी हो गई है. झारखंड में मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए भविष्यवाणी के मुताबिक अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में जोरदार बारिश होगी. इसलिए किसानों को जल्द से जल्द खेत की तैयारी में लग जाना चाहिए और फसल लगाने का कार्य पूरा कर लेना चाहिए. 

पशुओं का रखें खास ख्याल

किसानों के लिए सलाह जारी करते हुए कहा गया है कि किसान अपने खेत में मेढ़ बनाकर ही फसलों की बुवाई करें. साथ ही खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था करें. मेढ़ बनाने से यह फायदा होगा की जल संचयन करने में आसानी होगी. इसके साथ ही अत्यधिक बाऱिश की स्थिति में जल जमाव नहीं हो और पौधों के इससे नुकसान नहीं हो इसका ध्यान जरूर रखें. बाऱिश के मौसम में पशुओं को खुले में नहीं छोड़े या पेड़ के नीचे नहीं बांधे. पशु शेड का मरम्मतिकरण कराएं. 


 

POST A COMMENT