Himachal Flood: हिमाचल में बाढ़ से कोहराम, मंडी जिले में तबाही से 65 करोड़ का नुकसान

Himachal Flood: हिमाचल में बाढ़ से कोहराम, मंडी जिले में तबाही से 65 करोड़ का नुकसान

राज्य में 23 से 26 जून तक शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, ऊना और हमीरपुर जिलों में चार बार भारी से बहुत भारी वर्षा हुई थी. 24 जून को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दी थी.

Advertisement
Himachal Flood: हिमाचल में बाढ़ से कोहराम, मंडी जिले में तबाही से 65 करोड़ का नुकसानहिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. इस बारिश से न केवल लोगों की निजी संपति को नुकसान पहुंचा है बल्कि सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. नेशनल हाइवे के साथ-साथ सपंर्क सड़क मार्ग भी बंद हो गए. अधिक जानकारी देते हुए एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने कहा कि 24 जून के बाद हुई भारी बारिश से 65 करोड़ का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा 40 करोड़ का नुकसान लोक निमार्ण विभाग को हुआ है. जल शक्ति विभाग को 23 करोड़, हॉर्टिकल्चर विभाग का दो करोड़, एमसी मंडी को चार करोड़ का नुकसान हुआ है. 

सरकारी विभागों से मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश से नौ गौशाला, एक दुकान, एक घर को क्षति पहुंची है. एडीएम मंडी ने बताया कि सड़क और अन्य बाधित हुई सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से बहाली के लिए विभाग जुट गए हैं और अभी सड़क, बिजली सहित पानी की सुविधा सुचारू है. केवल 13 ग्रामीण सड़कें अभी बंद हैं जिन्हें जल्द बहाल कर दिया जाएगा.

कहां कितना नुकसान

बात अगर मंडी जिला के पद्धर उपमंडल की करें तो यहां लोक निर्माण विभाग को काफी हानि हुई है. लोक निर्माण विभाग पद्धर के अधिशाषी अभियंता प्रदीप ठाकुर ने बताया कि 30 जून तक हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कहीं सड़कें मलबे के कारण बाधित रहीं तो कही डंगे टूट आए और बाढ़ के चलते पुलों को भी क्षति पहुंची है. पद्धर उपमंडल की करीब 25 से 30 सड़कों को नुकसान पहुंचा है. 

ये भी पढ़ें: Good News: मॉनसून पर पानी नहीं फेर पाएगा El Nino, भारत को बचाएगा इंडियन ओशन डाइपोल

25 जून को हुई भारी बारिश से पराशर के बागी नाले में आई बाढ़ से पुल को क्षति पहुंची है लेकिन विभाग ने तुरंत कार्यवाही करके पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुल को हुए नुकसान की मरम्मत में करीब एक करोड़ का खर्चा आएगा और यह काम शुरू कर दिया गया है. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि खराब मौसम में भारी वाहन पराशर की ओर ना लेकर जाएं.

बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

वहीं दोपहर बाद मंडी में जमकर बारिश हुई, जिसके बाद लोगों की और प्रशासन की मुसीबतें और बढ़ने लग गईं. बता दें कि मंडी में जिले में बारिश के बाद खासा नुकसान हो गया था और कई मार्ग बंद हैं. वहीं अब मंडी में कभी भी, किसी भी वक्त हो रही बारिश लोगों की मुश्किलों को और अधिक बढ़ा रही है.

स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जून के महीने में 20 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, क्योंकि राज्य में सामान्य बारिश 101.1 मिमी के मुकाबले 121.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. 24 जून को मंडी जिले के कटौला में 163.3 मिमी के साथ एक दिन में सबसे अधिक बारिश हुई है. जून 2023 के महीने के दौरान चार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों ने राज्य को प्रभावित किया जिसके चलते कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश हुई.

ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: वीकेंड में दिल्ली का मौसम रहेगा सुहावना, इन राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

राज्य में 23 से 26 जून तक शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, ऊना और हमीरपुर जिलों में चार बार भारी से बहुत भारी वर्षा हुई थी. 24 जून को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दी थी.

POST A COMMENT