देश की राजधानी नई दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में मोनसून प्रवेश कर चुका है. इसी के साथ देश के अलग-अलग राज्यों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. नई दिल्ली में भी मॉनसून की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ सकती है. गुरुवार को नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली. वहीं आज आसमान में बादल छाए हैं. कई इलाकों में आज भी बारिश की आशंका जताई गई है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में वीकेंड पर छिटपुट बारिश की संभावना है, लेकिन उसके बाद तीन दिनों तक मौसम ऊमस भरा रहेगा. इस दौरान लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, नई दिल्ली में रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जाएगा. हालांकि, अगले सप्ताहांत से दिल्ली में मौसम फिर बदलेगा और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
बिहार में गुरुवार को मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई और राजधानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में जम कर बारिश हुई. वहीं अररिया जिले के रानीगंज में सबसे अधिक 104 मिमी बारिश दर्ज की गयी. राजधानी पटना में 26.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आयी है, वहीं किसान काफी खुश हैं.
राजस्थान में मानसून के आने के बाद जमकर बारिश हो रही है. राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बीते दिन अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और टोंक में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 30 जून और 1 जुलाई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 2 जुलाई से मौसम बदल जाएगा और बारिश बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: El Nino 2023: जुलाई के पहले हफ्ते में दिखेगा अल-नीनो का असर! धीमी पड़ सकती है मॉनसून की चाल
पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गुजरात के शेष हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, रायलसीमा और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा हुई. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, दक्षिण मध्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, बिहार की तलहटी, उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिणपूर्व और दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today