बर्फ से ढंकी सड़क (फोटो- एएनआई)हिमाचल प्रदेश में लंबे सूखे के बाद आखिरकार मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी शिमला समेत राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन में ठंड बढ़ी है, लेकिन इसके साथ ही राहत और उत्साह का माहौल भी बना है. बीते करीब चार महीनों से बारिश और बर्फबारी नहीं होने के कारण राज्य में खेती, बागवानी और पर्यटन तीनों ही सेक्टर दबाव में थे. अब इस नए पश्चिमी विक्षोभ ने हालात बदलने की उम्मीद जगा दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक मौसम खराब बना रहा. हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कई अन्य हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. शिमला शहर सुबह से ही बर्फ की सफेद चादर में ढका नजर आया. वहीं, ऊपरी शिमला के नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर सहित चौपाल, रोहड़ू और जुब्बल के ऊंचे क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी जारी है.
देवदार के जंगल, सड़कें और मकानों की छतें बर्फ से ढक गई हैं, जिससे ठंड तेज हो गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. किसानों और बागवानों के लिए मौसम में आया यह बदलाव बेहद अहम माना जा रहा है. लंबे समय तक सूखा रहने से रबी फसलों और सेब की आगामी फसल पर खतरा मंडरा रहा था. मिट्टी में नमी की कमी से सिंचाई पर निर्भरता बढ़ गई थी. ताजा बारिश और बर्फबारी से जमीन में नमी बढ़ेगी, जिससे फसलों को जीवनदान मिलने की उम्मीद है.
वहीं, पर्यटन उद्योग के लिहाज से भी यह बर्फबारी राहत भरी खबर है. बीते कुछ हफ्तों से सैलानियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन बर्फबारी की खबर फैलते ही पर्यटक शिमला और आसपास के इलाकों की ओर लौटने लगे हैं. होटल कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में बुकिंग बढ़ेगी और स्थानीय कारोबार को संबल मिलेगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बर्फबारी सिर्फ मौसम का बदलाव नहीं, बल्कि एक लंबे इंतजार के बाद आई उम्मीद है. अगर आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह सक्रिय रहा तो हिमाचल के किसानों, बागवानों और पर्यटन सेक्टर के लिए यह सीजन राहत और रफ्तार दोनों लेकर आ सकता है.
इधर, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के साथ मौसम ठंडा और सुहावना हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है और पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. (एएनआई)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today