‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से मिला न्योता, जानिए कौन है ये महिला किसान

‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से मिला न्योता, जानिए कौन है ये महिला किसान

बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर ‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. राष्ट्रपति भवन से भेजा गया यह निमंत्रण पत्र डाक के माध्यम से उनके घर पहुंचा है.

Advertisement
‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से मिला न्योता, जानिए कौन है ये महिला किसानसोलर दीदी को मिला न्योता

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक गर्व की खबर सामने आई है. दरअसल, बोचहा प्रखंड के ककराचक गांव की ‘सोलर दीदी’ के नाम से मशहूर देवकी देवी को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. राष्ट्रपति भवन से भेजा गया यह निमंत्रण पत्र डाक के माध्यम से उनके घर पहुंचा है, जिसे उप डाकपाल कमल किशोर पांडे और पोस्टमास्टर मिथिलेश कुमार ने खुद जाकर देवकी देवी को सौंपा.

निमंत्रण से पुरे गांव में खुशी की लहर

निमंत्रण की खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने इसे न सिर्फ देवकी देवी बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए सम्मान की बात बताया है. देवकी देवी और उनके पति सुनील कुमार को 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

पहली बार हवाई जहाज पर बैठेंगे सोलर दीदी के पति

सोलर दीदी देवकी देवी ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें और उनके पति को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था की गई है. वे 25 जनवरी को पटना से दिल्ली रवाना होंगी और 26 जनवरी को समारोह में शामिल होकर वापस लौटेंगी. खास बात यह है कि इस दौरान उनके पति सुनील कुमार पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करेंगे.

सोलर दीदी की ये है सफलता की कहानी

देवकी देवी की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है. कभी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने वाली सोलर दीदी आज सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पंप के जरिए 112 किसानों को लाभ पहुंचा रही हैं. उनकी मेहनत और आत्मनिर्भरता की यह यात्रा आज समाज के लिए प्रेरणा बन चुकी है.

हर महीने कमाती हैं 25 हजार रुपये

सोलर दीदी देवकी देवी के पास खुद का पांच धुर जमीन है, लेकिन वह सोलर दीदी बनने के बाद 25 एकड़ जमीन की पटवन करती हैं. सोलर दीदी योजना से जुड़ने से पहले देवकी देवी के परिवार का मुश्किल से गुजारा होता था, लेकिन अब वह महीने के 20 से 25 हजार रुपये आसानी से कमा लेती हैं.

मेरे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण- सोलर दीदी

सोलर दीदी देवकी देवी ने बताया कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि राष्ट्रपति भवन से मुझे बुलावा आएगा. यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. खेत से काम कर लौटने के बाद जब डाकघर से फोन आया, तब इस सम्मान की जानकारी मिली. यह हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. पहली बार फ्लाइट से सफर करूंगा और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना हमारे जीवन का यादगार पल रहेगा.

‘मन की बात’ में PM मोदी भी कर चुके हैं सराहना

उनके कार्यों की चर्चा अब स्थानीय स्तर से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंच चुकी है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देवकी देवी के प्रयासों का ज़िक्र किया और उनकी सराहना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि देवकी देवी जैसी महिलाएं ही समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारते और नए रास्ते तलाश लेती हैं.
 

POST A COMMENT