मॉनसून की भारी बारिश और सप्लाई प्रभावित होने से शनिवार को देश के प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम रही. वहीं देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किसान ने टमाटर बेचकर 2.8 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने का दावा किया है. पुणे के जुन्नार तालुका के रहने वाले 36 वर्षीय ईश्वर गायकर और उनकी पत्नी का यहीं रुकने का इरादा नहीं है. बल्कि किसान दंपत्ति ने अपने पास उपलब्ध लगभग 4000 क्रेट टमाटर के स्टॉक से 3.5 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में आइए जानते हैं किसान की सफलता की कहानी-
हिन्दुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सालों की अपनी कड़ी मेहनत के बारे में बात करते हुए, ईश्वर गायकर ने कहा, "यह कुछ ऐसा नहीं है जो मैंने एक दिन में कमाया है. मैं पिछले छह-सात सालों से अपने 12 एकड़ खेत में टमाटर की खेती कर रहा हूं. कई बार मुझे घाटा भी हुआ है. लेकिन मैंने अपनी उम्मीदें कभी नहीं छोड़ीं. 2021 में मुझे 18-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन मैं रुका नहीं."
इसे भी पढ़ें- Tomato Price: यूपी में 80 रुपये बिकेगा 1 KG टमाटर, लखनऊ-आगरा समेत इन शहरों में खुला काउंटर, पढ़ें डिटेल
इस साल अपने मुनाफे के बारे में बात करते हुए, गायकर ने कहा, "इस साल, मैंने 12 एकड़ में टमाटर की खेती की है और आज तक, मैंने लगभग 17000 क्रेट टमाटर बेचे हैं, जिनकी कीमत 770 रुपये से 2311 रुपये प्रति क्रेट है, तो कुल मिलाकर, मैंने अब तक 2.8 करोड़ रुपये कमाए हैं.”
उन्होंने आगे कहा, "मेरे खेत में अभी भी लगभग 3000 से 4000 क्रेट टमाटर का स्टॉक है. इसलिए यदि आप गणना करें, तो इस साल मेरी कुल कमाई लगभग 3.5 करोड़ रुपये हो जाएगी."
इसे भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए किसान ने अपनी धान की फसल पर क्यों चलवाया ट्रैक्टर, जानिए पूरी कहानी
गायकर ने कहा कि उनका परिवार उनकी सफलता से खुश है. उन्होंने खेत में अपने साथ काम करने वाली पत्नी और अपने माता-पिता और दादा-दादी के आशीर्वाद को धन्यवाद देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह सफलता मुझे मेरे माता-पिता, दादा-दादी के आशीर्वाद और मेरी पत्नी की कड़ी मेहनत के कारण मिली है जो साथ काम करती है. मेरे परिवार में हर कोई हमारे टमाटरों के लिए मिली कीमत से खुश है." गायकर ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि टमाटर बेचकर उन्हें प्रति किलो लगभग 30 रुपये मिलेंगे. लेकिन इस सीजन में उनकी किस्मत बदल गई.
गायकर 2005 से खेती कर रहे हैं. उन्हें खेती की जिम्मेदारी अपने पिता से विरासत में मिली है और अब वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करते हैं. पहले वे सिर्फ 1 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती करते थे. बाद में 2017 से मजदूरों की उपलब्धता के साथ, वह 12 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं. टमाटर के अलावा, गायकर प्याज और फूलों की भी खेती करते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today