scorecardresearch
डेढ़ लाख रुपये खर्च कर किसान ने लगाई अग्निपर्वत वैरायटी की मिर्च, अब 8 लाख कमाई की है उम्मीद

डेढ़ लाख रुपये खर्च कर किसान ने लगाई अग्निपर्वत वैरायटी की मिर्च, अब 8 लाख कमाई की है उम्मीद

इस कहानी के किरदार कर्नाटक के बेलगावी जिले के सरपुर गांव के रहने वाले किसान रमेश पुजारी हैं. वो अपने खेतों में, हरी मिर्च की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि पौधे मिर्च से भरे हुए हैं और बहुतायत में उग रहे हैं, जिसकी वजह से बंपर फसल हुई है.

advertisement
अग्निपर्वत वैरायटी की मिर्च अग्निपर्वत वैरायटी की मिर्च

कर्नाटक में इस साल कई किसानों को भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पिछले साल कर्नाटक के किसानों को सूखे के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. इस कठिन परिस्तिथि में भी एक किसान न केवल इन चुनौतियों से पार पाने में कामयाब रहा है, बल्कि इस आपदा को अवसर में तब्दील करके वो एक मामूली जमीन पर हरी मिर्च की खेती में अच्छी कमाई की ओर बढ़ चले हैं. आइए आपको इस सफल किसान की कहानी बताते हैं.  

दो एकड़ में करते हैं मिर्च की खेती

इस कहानी के किरदार कर्नाटक के बेलगावी जिले के सरपुर गांव के रहने वाले किसान रमेश पुजारी हैं. वो अपने खेतों में, हरी मिर्च की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि पौधे मिर्च से भरे हुए हैं और बहुतायत में उग रहे हैं, जिसकी वजह से बंपर फसल हुई है. उन्होंने अपने दो एकड़ जमीन को एक हरे-भरे मिर्च के खेत में बदल दिया है. जबकि कई अन्य किसान पारंपरिक फसलों से लाभदायक उपज पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दूसरी ओर रमेश ने हरी मिर्च की खेती पर ध्यान लगाकर अपनी कमाई को बढ़ा लिया है. हालांकि, सफलता की उनकी ये यात्रा बाधाओं से भरी हुई रही है.

ये भी पढ़ें:- सब्जी की खेती से 1.5 करोड़ रुपये की कमाई! पढ़िए MBA पास किसान स्मारिका की कहानी

मिर्च की खेती ने बदली जिंदगी

मिर्च उगाने से पहले रमेश को दूसरी फसलें उगाने पर काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन हार मानने के बजाय उन्होंने अपनी खेती के तरीके को बदलने का फैसला किया. दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत के साथ रमेश ने हरी मिर्च उगाना शुरू किया, जिसने अब उनकी किस्मत बदल दी है.

8 लाख रुपये कमाई होने की उम्मीद

रमेश पुजारी ने बताया कि वो अपने खेतों में अग्निपर्वत किस्म की मिर्च लगाए हैं, जिसके लिए उन्हें बुवाई पर लगभग 1.5 लाख रुपये खर्च करने पड़े. इस समझदारी भरे फैसले की बदौलत, परिणाम अच्छे दिख रहे हैं. उनके खेतों में इतनी अच्छी फसल हुई है. अब व्यापारी सीधे उनके खेत पर आकर उनकी मिर्च खरीद रहे हैं. इससे बिचौलियों की जरूरत खत्म हो गई है, जिससे उन्हें अपनी उपज के लिए और भी बेहतर कीमत मिल रही है.

इस मौसम में हरी मिर्च की मांग बहुत ज्यादा है और इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में रमेश को अपनी मिर्च की फसल से लगभग 8 लाख रुपये कमाई होने की उम्मीद है, जो किसी भी किसान के लिए एक बड़ा फायदा है.