IAS अंशुल गुप्ता 2016-बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने 2021 के अंत में उज्जैन नगर निगम, मध्य प्रदेश के आयुक्त का पद संभाला था. इनके द्वारा किए गए पहले कार्यों में से एक क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित मंदिरों के शहर उज्जैन के बाहरी इलाके में यम तलैया नामक एक जीर्ण-शीर्ण तालाब का जीर्णोद्धार करना रहा है.
यह तालाब प्राथमिक विष्णु सागर तालाब से बहता है और पास के खेत के खेतों से बहता है.
अंशुल गुप्ता ने बताया कि इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय गैर-लाभकारी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और यहां तक कि कॉलेजों को भी आमंत्रित किया. इसके बाद करीब 125 वॉलिंटियर्स की मदद से EFI और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उन्होंने बहाली की प्रक्रिया शुरू की.
यह तालाब कभी इस क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत महत्व रखता था और चित्रगुप्त मंदिर, भगवान चित्रगुप्त के जन्मस्थान से जुड़ा एक हिंदू मंदिर था - देवता को पृथ्वी पर उनके रहने के दौरान मानव द्वारा किए गए कर्मों का लेखा-जोखा रखने के लिए सौंपा गया था.
बीते कुछ वर्षों में तालाबों को लेकर लापरवाही देखने को मिली, लेकिन अब जब यहां की तस्वीर बदली है तो लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना है. अब यहां क्षेत्र के लोग भी जागरूक हुए हैं.
बीते वर्षों में बुरे हाल से गुजरा विष्णु सागार तालाब अब आकर्षण का केंद्र बन चुका है, साथ ही इस क्षेत्र के किसानों को भी इससे लाभ मिल रहा है. यहां अब पक्षियों का भी डेरा बन चुका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today