यूपी सरकार का दावा : 22 जिलों में आधे से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को मिलने लगा 'नल से जल'

यूपी सरकार का दावा : 22 जिलों में आधे से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को मिलने लगा 'नल से जल'

दुश्वारियों से भरे ग्रामीण जीवन की परेशानियों का जब जिक्र होता है, तो कई मील दूर से सिर पर पानी ढोकर लाती महिलाओं की तस्वीर प्रमुखता से नुमाया होती है. ग्रामीण जीवन को इस दुश्वारी से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 'जल जीवन मिशन' के तहत गांव में रह रहे हर परिवार को नल से जल मुहैया कराने की मुहिम शुरू की है. ग्रामीण परिवारों काे नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी, देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है.

Advertisement
यूपी सरकार का दावा : 22 जिलों में आधे से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को मिलने लगा 'नल से जल''जल जीवन मिशन' में ग्रामीण परिवारों को जोड़ा जा रहा है नल कनेक्शन से, फोटो: साभार फ्रीपिक

राज्य सरकारों के सहयोग से चल रहे 'जल जीवन मिशन' में यूपी की योगी सरकार ने पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड इलाके में नल से जल मुहैया कराने में कामयाबी मिलने का दावा किया है. सरकार का कहना है कि इस इलाके में आधे से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जोड़ दिया गया है. 

सरकार ने इसे अहम उपलब्ध‍ि बताते हुए कहा है कि इस मुहिम के अगले चरण में अब प्रदेश के 53 जिलाें में भी इस काम को तेज गति से आगे बढ़ाया है. योगी सरकार ने 2024 तक प्रदेश के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने की सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.

ये भी पढ़ें,

देश में सर्वाधिक कनेक्शन देने वाला यूपी तीसरा राज्य

गांव में रहने वाले परिवारों को नल के कनेक्शन से जोड़ने की सुविधा बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई है. इस लिहाज से यूपी में ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. देश में ग्रामीण इलाकों में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में यूपी अब तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.

प्रदेश के 22 जिलों में इस मुहिम को तेज गति से पूरा किया जा रहा है. इनमें बुंदेलखंड के 7 जिलों के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर भी शामिल है. वाराणसी में 50.79 प्रतिशत एवं गोरखपुर में 58.57 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलने लगा है.

ग्रामीणों को नल कनेक्शन देने में महोबा अव्वल

यूपी सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बुंदेलखंड क्षेत्र में महोबा जिले के सबसे ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल का कनेक्शन दिया जा चुका है. इस जिले में 84.65 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल का कनेक्शन मिल गया है. इस प्रकार महोबा जिला प्रदेश में सबसे ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जोड़ने वाला जिला बन गया है. इस जिले में कुल ग्रामीण परिवारों की संख्या 1 लाख 33 हजार 529 है. इनमें से 1 लाख 13 हजार 34 परिवारों तक नल से जल पहुंच गया है. इसके बाद बुंदेलखंड के ही ललितपुर जिले के 73.03  प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल के कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है.

22 जिलों के आधे ग्रामीण परिवार जुड़े स्वच्छ जल सुविधा से

ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए चल रहे जल जीवन मिशन के तहत यूपी में 70 प्रतिशत से अधिक परिवारों को नल के कनेक्शन से जोड़ने वाले 5 जिलों में पश्चिमी यूपी का बागपत जिला भी शामिल है. बागपत जिले में 72.37 प्रतिशत ग्रामीण परिवार स्वच्छ पेयजल सुविधा से जुड़ गए हैं. इसके अलावा विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर जिले में 71.84 प्रतिशत और बुंदेलखंड के झांसी जि‍ले में 71.21 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन मिल गया है.

गौरतलब है कि राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक नल कनेक्शन देने वाले जिलों में कुल 22 जिले शामिल किए गए हैं. इनमें बुंदेलखंड के सभी 7 जिले शामिल हैं. इनमें चित्रकूट जिले के 67.33 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को और बांदा जिले में 64.82 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ जल सेवा से लैस करने के लिए नल का कनेक्शन दे दिया गया है.

2024 तक यूपी के हर ग्रामीण परिवार को मिलेगा नल से जल  

इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत भारत सरकार ने प्रत्येक ग्रामीण को नल से जल मिलने की सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. इस मुहिम के तहत यूपी में 11 अप्रैल तक 99 लाख 16 हजार 379 ग्रामीण परिवारों को नल का कनेक्शन देने का काम पूरा कर लिया गया है.

सरकार का लक्ष्य 2024 तक प्रदेश के सभी 2 करोड़ 65 लाख 46 हजार 370 ग्रामीण परिवारों को नल का कनेक्शन देना है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 'नमामि गंगे' एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग निरंतर काम कर रहा है. प्रदेश के 53 जिलों में 1.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को अभी इस सुविधा से जोड़ा जाना बाकी है. सरकार का दावा है कि इन परिवारों को अगले साल तक नल से जल मिलने लगेगा.

ये भी पढ़ें, Exclusive: गोमूत्र फायदेमंद है या हानिकारक? पढ़िए, 'किसान तक' की पूरी छानबीन

ये भी पढ़ें, Video: लखनऊ की मंडियों में प्याज की आवक बढ़ी, गायब दिखे ग्राहक

POST A COMMENT