मोटे अनाज यानी मिलेट के चर्चे आजकल पूरे देश में जोरों-शोरों पर है. मिलेट के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कई आयोजन और जागरुकता अभियान चला रही है. वहीं इस वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया जा रहा है. इसको लेकर देश के किसानों से लेकर लोगों के बीच मोटे अनाज की खूब डिमांड बढ़ रही है. मिलेट्स की कैटेगरी में बाजरा, रागी, ज्वार, कुटकी, चीना, कंगनी, कोदो और सांवा आते हैं.
इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स बीज उत्पादन के लिए सीड मनी, मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट और मिलेट्स स्टोर खोलने पर सरकार 20 लाख रुपये तक अनुदान दे रही है.
मिलेट्स बीज उत्पादन के लिए सीड मनी के तहत किसान उत्पादक संगठन (FPO) ही आवेदन कर सकते हैं. इस पर प्रति एफपीओ चार लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. वहीं एफपीओ इस योजना का लाभ उठा पाएंगे, जिन्होंने खरीफ-2023 में मिलेट्स के बीज का उत्पादन किया हो और 100 क्विंटल मिलेट्स के विभिन्न फसलों के बीज निकालकर उसे स्टोर कर लिया हो.
ये भी पढ़ें:- Climate Change से उत्तराखंड में दम तोड़ रही खेती, पलायन के लिए भी जिम्मेदार, श्रीअन्न की कई किस्मों पर 'खतरा'
मिलेट्स प्रसंस्करण और पैकिंग सह विपणन केंद्र के लिए भी उद्यमी और किसान उत्पादन संगठन (FPO) आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एफपीओ को तीन साल पुराना होना चाहिए. साथ ही इनका टर्नओवर भी 100 करोड़ का होना चाहिए. वहीं, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट और मिलेट्स स्टोर के लिए स्वयं सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठन, उद्यमी, कृषक आवेदन कर सकते हैं.
मिलेट्स मोबाइल आउटलेट के लिए अधिकतम 10 लाख और मिलेट्स स्टोर के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये का सब्सिडी मिलेगा. इसके लिए किसान के पास मोबाइल आउटलेट के लिए वाहन और मिलेट्स स्टोर के लिए दुकान उपलब्ध होना जरूरी है. साथ ही जिसने आवेदन किया है उसके बैंक खाते में 10 लाख रुपये की पूंजी होना भी जरूरी है.
मिलेट्स स्टोर पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक यानी आज रात तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्वयं सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठन, उद्यमी, किसानों की तरफ से मोबाइल आउटलेट, मिलेट्स स्टोर में से किसी एक के लिए ही आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए किसान कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today