उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी!उत्तर प्रदेश में 2025 में किसानों के लिए बहुत सारी अच्छी चीजें हुई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार ने किसानों की मदद के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. इस साल कृषि क्षेत्र में बहुत बदलाव हुए हैं, जिससे किसानों की आमदनी और खेती आसान हुई है. पहली बार वैज्ञानिक सिर्फ लैब में काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि सीधे किसानों के खेतों में जाकर उनकी मदद कर रहे हैं. इस साल उत्तर प्रदेश में विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया गया. 29 मई से 12 जून तक पूरे प्रदेश के 14,170 गांवों में वैज्ञानिक और अधिकारी गए और 23.30 लाख किसानों से बात की. इस अभियान में सीएम योगी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी किसानों से सीधे बात की. इससे किसानों को नई तकनीक और जानकारी मिली.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु और सीमांत किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. अब किसान यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से सिर्फ 6% ब्याज पर लोन ले सकते हैं. पहले यह ब्याज 11.5% था. बाकी का पैसा राज्य सरकार वहन करेगी. इससे छोटे किसान अपनी खेती के लिए आसानी से पैसे ले पाएंगे.
गन्ना उगाने वाले किसानों के लिए भी अच्छी खबर आई. योगी सरकार ने गन्ने के दाम में 30 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की. अब अगेती गन्ने का दाम 400 रुपये और सामान्य गन्ने का दाम 390 रुपये प्रति कुंतल हो गया है. इस बढ़ोतरी से गन्ना किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का फायदा होगा.
उत्तर प्रदेश में खेती के लिए नई जगहें बनाई गई हैं. लखनऊ में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की स्मृति में सीड पार्क बन रहा है. बाराबंकी में टिश्यू कल्चर लैब के लिए 31 एकड़ जमीन दी गई है. पीलीभीत में बासमती चावल का उत्पादन और प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए 7 एकड़ जगह चिह्नित की गई है. इन जगहों पर किसानों को नई तकनीक और ट्रेनिंग मिलेगी.
इस साल योगी सरकार ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए किसानों को बहुत सारे बीज मुफ्त में दिए. 2025-26 में कुल 11.31 लाख कुंतल बीज किसानों को अनुदान पर वितरित किए गए. इसमें दलहन, तिलहन और मुख्य फसल के बीज भी शामिल हैं. इससे किसानों की पैदावार बढ़ेगी और उनकी आमदनी में सुधार होगा.
उत्तर प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 21 किस्तें मिल चुकी हैं. इसमें 3.12 करोड़ किसानों के खाते में 94,668.58 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. यह योजना किसानों की मदद और उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए है.
योगी सरकार किसानों को खेती के लिए आधुनिक कृषि यंत्र भी दे रही है. 2017-18 से अब तक 2.31 लाख उन्नत यंत्र किसानों को दिए गए. इसके अलावा कस्टम हायरिंग सेंटर और फार्म मशीनरी बैंक भी बनाए गए हैं. 2025-26 में नवंबर तक 9,308 कृषि यंत्र और 83 फार्म मशीनरी बैंक पोर्टल पर अपलोड हुए. इससे किसान आसानी से मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनकी मेहनत कम होगी.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को बहुत मान देती है. उन्होंने किसानों के लिए नई तकनीक, ट्रेनिंग, बीज, लोन और यंत्र उपलब्ध कराए हैं. इससे किसानों की खेती आसान हुई है और उनकी आमदनी बढ़ी है. 2025 का साल उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बहुत खास रहा.
ये भी पढ़ें:
Cold Wave: इन 5 फसलों के लिए ज्यादा ठंड और पाला है सबसे बड़ा खतरा, जानें क्यों
Turmeric Farmers: महाराष्ट्र के हल्दी किसानों को मिलेगा इंसाफ, लड़ी जाएगी कानूनी लड़ाई का ऐलान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today