उत्तर प्रदेश में अब हर जिले के कोने-कोने तक बिजली के तार पहुंच चुके है. वहीं जहां नहीं पहुंचे हैं वहां सोलर पैनल के माध्यम से उजाला करने की कोशिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के आज भी कई गांव ऐसे हैं जहाँ बिजली नहीं पहुंची है. वहां अब सोलर लाइट पहुंचने का काम किया जा रहा है. सोनभद्र प्रदेश का एक ऐसा जिला है जो खनिज के मामले में सबसे संपन्न है लेकिन दूसरी तरफ यह जिला काफी पिछड़ा भी है. अब प्रदेश सरकार सोनभद्र के विकास के लिए एक अलग योजना पर काम करने जा रही है जिसके तहत बिना बिजली वाले गांव के रास्तों को अब सोलर लाइट की मदद से और रोशन किया जाएगा. सोलर लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित करने का काम शुरू हो चुका है. वहीं इस योजना पर 72 लख रुपए की लागत आएगी जो जिला पंचायत विभाग के माध्यम से खर्च होगा.
ये भी पढ़ें :Winds scheme: अब किसानों को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, विंड्स योजना को लागू करेगी यूपी सरकार
यूपी के सोनांचल के आज भी कई गांव और मोहल्ले है जहां पर बिजली के खंबे नहीं पहुंच सके हैं. यहां पर आज भी रात होते ही अंधेरा छा जाता है. अब योगी सरकार ने इन गांव के लिए सोलर लाइट योजना को मंजूरी दी है. सोनभद्र के ऐसे गांव को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर सोलर लाइट लगनी है. गांव के गलियों और रास्तों को सोलर लाइट की मदद से रोशन किया जाएगा. जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में सड़कों की मरम्मत, नाली ,पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. इन कार्यों पर 46 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं जिला पंचायत विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख चौराहा और सार्वजनिक स्थलों पर सोलर लाइट भी लगाई जाएगी. हर ब्लॉक में इसके लिए स्थान को चिन्हित कर लिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में 385 सोलर लाइट लगाई जाएगी.
सोनभद्र में 385 सोलर लाइट लगाने के लिए जिला पंचायत 72 लख रुपए खर्च करेगा. विभाग की तरफ से अभी एक लाइट लगाने पर 18800 का खर्च किया जाएगा. जिले के जिन गांवों में अभी बिजली नहीं पहुंची है वहां जिला पंचायत की तरफ से सोलर लाइट लगाने का कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है. जिले के अपर मुख्य अधिकारी राजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया जिले के सभी ब्लॉकों के 385 सोलर लाइट लगाने के लिए स्थान चिन्हित हो गए हैं. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today