Ujjain Simhastha: किसानों के दबाव में उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना रद्द, मध्य प्रदेश सरकार का आदेश

Ujjain Simhastha: किसानों के दबाव में उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना रद्द, मध्य प्रदेश सरकार का आदेश

BKS के आंदोलन की चेतावनी और बीजेपी विधायक के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र की विवादित लैंड पूलिंग योजना को जनहित में पूरी तरह निरस्त किया.

Advertisement
किसानों के दबाव में उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना रद्द, मध्य प्रदेश सरकार का आदेशMP के CM मोहन यादव (Photo:ITG)

मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन में सिंहस्थ (कुंभ) मेले वाले इलाके में लैंड पूलिंग योजना को रद्द करने का आदेश जारी किया है, क्योंकि किसानों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी थी. भारतीय किसान संघ (BKS) ने सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना को पूरी तरह से रद्द करने की मांग करते हुए 26 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी.

सोमवार को उज्जैन उत्तर से सत्ताधारी बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखकर कहा कि किसानों के हित में लैंड पूलिंग योजना को रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसान 26 दिसंबर को इस योजना के खिलाफ आंदोलन करते हैं, तो उन्हें भी इसमें शामिल होना पड़ेगा.

जनहित में सरकार का फैसला

मंगलवार को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि उज्जैन विकास प्राधिकरण ने मध्य प्रदेश नगर और ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 के तहत शहर विकास योजना संख्या 8, 9, 10 और 11 में संशोधन किया था.

मध्य प्रदेश सरकार के शहरी विकास और आवास विभाग के उप सचिव सी.के. साधु की ओर से हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि जनहित में इन योजनाओं को पूरी तरह से रद्द किया जा रहा है.

उज्जैन के मंदिर शहर में हर 12 साल में होने वाला सिंहस्थ कुंभ एक बड़ा हिंदू धार्मिक आयोजन है, जो भारत और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. यह 2028 में होने वाला है.

इसे देखते हुए, सरकार ने स्थायी निर्माण के लिए किसानों की जमीन हासिल करने के लिए एक लैंड पूलिंग नीति शुरू की थी, जबकि पहले सिंहस्थ के लिए किसानों से 5-6 महीने के लिए जमीन ली जाती थी. किसान संगठन तब से इस नीति का जोरदार विरोध कर रहे हैं.

BKS ने विरोध की दी थी चेतावनी

BKS के आह्वान पर 18 नवंबर को "डेरा डालो, घेराव डालो" आंदोलन की घोषणा के बाद, राज्य सरकार ने विवादित सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना को रद्द करने की घोषणा की. इसके तुरंत बाद, BKS ने उज्जैन में एक जश्न रैली का आयोजन किया.

हालांकि, स्थिति तब और बिगड़ गई जब दो दिन बाद राज्य सरकार ने योजना को रद्द करने के बजाय उसमें संशोधन करते हुए एक पत्र जारी किया. इसके बाद BKS ने योजना को पूरी तरह से वापस लेने की मांग की. नाराज किसानों ने उज्जैन में एक बैठक की और अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की घोषणा की.

POST A COMMENT