किसान, मजदूर और ग्रामीण इलाकों के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की सरकारी योजनाओं चला रही हैं. वर्तमान में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान रैली में प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा, बीआरएस की ओर से भी कई लाभदायक योजनाओं का लाभ देने का वादा किया गया है. तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमने चुनाव में 5 गारंटी का वादा किया था, जिसमें से 4 गारंटी लागू की जा चुकी हैं और 5वीं गारंटी 1 जनवरी से लागू की जाएगी.
तेलंगाना में 26 नवंबर रविवार को चुनावी रैली के दौरान कर्नाटक के कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी 6 गांरटी लागू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि अखबारों में मैंने कुछ दावे देखे कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने पांच गारंटी लागू नहीं की हैं. ये बयान तेलंगाना के सीएम, उनके बेटे और बीजेपी के नेताओं ने दिया है. वैसे यह सत्य नहीं है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमने मई में कर्नाटक में सत्ता संभाली और तुरंत पांच गारंटी लागू करने का निर्णय लिया. उसी दिन आदेश जारी कर दिए गए. पहली गारंटी के तहत शक्ति योजना को 11 जून 2023 को लागू कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक में शक्ति योजना के तहत लगभग 62 लाख महिलाएं हर दिन मुफ्त यात्रा करती हैं. उन्होंने कहा कि हमने जुलाई में अन्न भाग्य योजना और गृह ज्योति योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है.
Under the Gruha Lakshmi scheme, so far, 1 crore 40 lakh beneficiaries have been registered.
— Congress (@INCIndia) November 26, 2023
All four guarantees have already been implemented. The fifth guarantee, Yuva Nidhi, will be put into effect in January 2024.
: Karnataka CM Shri @siddaramaiah
📍 Telangana pic.twitter.com/ph4cOVvmsH
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 40 लाख लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है. जबकि, अभी भी योजना का लाभ देने के लिए पात्र उम्मीदवारों के पंजीकरण किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी 4 गारंटी पहले ही लागू की जा चुकी हैं. पांचवीं गारंटी के तहत युवा निधि जनवरी 2024 में लागू की जाएगी. उन्होंने कहा यदि किसी को हमारी गारंटी के कार्यान्वयन के बारे में कोई संदेह है तो यह कर्नाटक आने का खुला निमंत्रण है.
ये भी पढ़ें - चीनी के साथ गेहूं उत्पादन घटने की चिंता ने मुश्किलें बढ़ाईं, रसोई बजट बिगड़ने और महंगाई दर ऊपर जाने की आशंका
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today