फ्री राशन स्कीम से जुड़े पांच जरूरी सवाल-जवाब, योजना की पाएं हरेक जानकारी फ्री राशन स्कीम से जुड़े पांच जरूरी सवाल-जवाब, योजना की पाएं हरेक जानकारी
केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी नागरिकों को राशन उपलब्ध कराने के लिए एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू की गई थी. जिसके तहत लाभार्थियों को कम कीमत पर गेहूं, चावल आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. आपको बता दें कि इस योजना के शुरू होने से देश का कोई भी नागरिक किसी भी पीडीएस दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकता है.
राशन कार्ड योजना से जुड़ी पांच बड़ी बातेंप्राची वत्स - Noida,
- Nov 09, 2023,
- Updated Nov 09, 2023, 11:24 AM IST
फ्री राशन स्कीम एक ऐसी योजना है जिसका लाभ देश के गरीब और पिछड़े वर्ग को दिया जाता है. इस स्कीम के तहत गरीब और पिछड़े लोगों को फ्री में राशन दिया जाता है. ताकि वो अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें. सरकार 2023 में भी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना जारी रखेगी. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन एक साल के लिए बढ़ा दिया है. वहीं इस योजना से जुड़े कई सवाल हैं. तो आइए जानते हैं मुफ्त राशन योजना से जुड़े पांच अहम सवालों के जवाब.
क्या है फ्री राशन स्कीम?
केंद्र सरकार देश के गरीब लोगों को मुफ्त राशन कार्ड की सुविधा देने जा रही है. देश के वे सभी लोग जो एपीएल और बीपीएल परिवारों से हैं, लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे केंद्र या राज्य सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन कार्ड योजना के लिए पात्र हैं. देश के राज्यों की सरकार गरीब लोगों को बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है.
मैं राशन कार्ड का सदस्य कैसे बन सकता हूं
- राशन कार्ड का सदस्य बनने के लिए सबसे पहले आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें.
- नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र भी आपको नजदीकी सीएससी केंद्र या खाद्य विभाग कार्यालय से मिल जाएगा.
- अब आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर आदि विवरण ठीक से भरें.
- फिर नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए उस सदस्य का पूरा नाम, माता का नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि और अन्य सभी विवरण ध्यानपूर्वक भरें.
- अब फॉर्म में पूछी गई अन्य जानकारी जैसे पता, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरें.
- सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है. नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की सूची देखें.
- अब तैयार आवेदन पत्र को खाद्य विभाग कार्यालय/निकटतम कियोस्क पर जमा कर दें.
- राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करें.
- आपका आवेदन जमा होने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी.
- राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के बाद अगले महीने से आपको सभी नए सदस्यों का राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम क्या है
केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी नागरिकों को राशन उपलब्ध कराने के लिए एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू की गई थी. जिसके तहत लाभार्थियों को कम कीमत पर गेहूं, चावल आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. आपको बता दें कि इस योजना के शुरू होने से देश का कोई भी नागरिक किसी भी पीडीएस दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकता है. इस योजना का लाभ सभी राशन कार्ड धारक उठा सकते हैं. यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शुरू की गई थी. वन नेशन वन कार्ड में देश की 5.25 लाख राशन दुकानें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: फ्री राशन स्कीम का लाभ उठाना है तो बनवाना होगा ये कार्ड, इन कागजों की होगी जरूरत
राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- अगर आप नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. तभी जाकर आप राशन कार्ड बनवा सकते हैं. तो आइये जानते हैं क्या राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया.
- आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
- आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी. जैसे आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि.
- आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज करना होगा. आवेदन पत्र मंे आवेदक की सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदक के पूरे परिवार के सभी सदस्यों की संख्या एवं जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके आधार पर आपको राशन कार्ड में राशन की सुविधा मिलेगी.
कौन बनवा सकता है राशन कार्ड
राशन कार्ड बनाने से पहले यह जानना जरूरी है कि राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं. राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं. पहला बीपीएल कार्ड यानि गरीबी रेखा से नीचे. यह कार्ड उन परिवारों के लिए बनाया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं. इस कार्ड के तहत 25 से 30 किलो राशन मिलता है. दूसरा कार्ड है एपीएल कार्ड यानि गरीबी रेखा से ऊपर का कार्ड. यह कार्ड उन लोगों के लिए है जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं. इसके तहत 15 किलो राशन दिया जाता है. तीसरा कार्ड है AAY यानी अंत्योदय कार्ड. यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बहुत गरीब हैं.