पंजाब की सरकार की तरफ से पिछले दिनों एक नई कृषि नीति अपनाई गई है जिसमें किसानों के लिए कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जो फायदेमंद हो सकते हैं. इनमें से ही एक है किसानों को सोलर पंप सेट मुहैया कराना. नौ सितंबर से पंजाब सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत राज्य के किसानों को 20,000 सोलर पंप सेट दिए जाएंगे. किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा और उन्हें पंप सेट पर सरकार की तरफ से छूट दी जाएगी.
जो किसान यह पंप सेट खरीदना चाहते हैं वो किसान 9 सितंबर से 30 सितंबर तक वेबसाइट www.pmkusum.peda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. अखबार द ट्रिब्यून ने राज्य के रिन्यूबल एनर्जी मिनिस्टर अमन अरोड़ा के हवाले से लिखा है कि किसानों को अपने सोलर पंप सेटों के लिए नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने पहले पंप सेटों के नए कनेक्शनों को बैन कर दिया था. लेकिन अब राज्य सरकार ने किसानों को नए कनेक्शन देने की कोशिश की है. उनका कहना था कि तीन हॉर्स पावर (एचपी), पांच एचपी, साढ़े सात एचपी और 10 एचपी मोटरों के लिए सोलर पंप सेटों के 20,000 नए कनेक्शन दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-डेटा बोलता है: संडे से मंडे तक अंडे पर हो रही चर्चा, जानें वजह
एक अनुमान के अनुसार बाजार में तीन एचपी मोटर वाले सोलर पंप सेट की कीमत 2.9 लाख रुपये, पांच एचपी मोटर वाले 3.3 लाख रुपये, साढ़े सात एचपी मोटर वाले 4.15 लाख रुपये और 10 एचपी मोटर वाले 5.57 लाख रुपये है. ये पंप सेट कई श्रेणियों के किसानों को सब्सिडी दरों पर दिए जाएंगे. अरोड़ा ने बताया कि 20,000 सोलर पंप सेट में से 15,000 सामान्य श्रेणी के किसानों, 2000 अनुसूचित जाति के किसानों और 3000 पंचायतों को दिए जाएंगे. हालांकि सोलर पंप सेट का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-गेहूं की नई किस्म HD-3385 बदलते मौसम में देगी बंपर उपज, कृषि वैज्ञानिक ने बताए फायदे
किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप सेट, पीएम कुसुम योजना के तहत दी जाती है. पीएम कुसुम योजना भारत के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में चलाई जा रही है और यहां पर कई किसान इसका फायदा उठा रहे हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से सोलर पंप सेट की कुल लागत 30 फीसदी खुद उठाती है या फिर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराई जाती है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today