अक्सर किसान ऐसी योजनाओं और स्कीम्स की खोज में लगे रहते हैं, जिससे उन्हें बड़ा लाभ मिल जाए और रिस्क भी ज्यादा नहीं हो. जानिए एक ऐसी ही स्कीम के बारे में, जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगी. वहीं सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें रिस्क भी नहीं है. ये स्कीम भारतीय डाक विभाग (Indian Post Office) से संबंधित है. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको गारंटी के साथ अच्छा रिटर्न देगी.
डाकघर की इस योजना में निवेश डबल होने की गारंटी है. किसान विकास पत्र (KVP) नाम की यह योजना अभी 7.5% की दर से सालाना ब्याज दे रही है. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त निवेश वाली योजना है. इस स्कीम के तहत आप एक निर्धारित अवधि में अपना पैसा डबल कर सकते हैं. आप इस स्कीम में डाकघर या किसी बड़े बैंक के माध्यम से इन्वेस्ट कर सकते हैं.
डाकघर की किसान विकास पात्र योजना (KVP) के तहत मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1000 रुपये कर सकते हैं. हालांकि, यदि आप और ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अपनी मर्जी के अनुसार पैसा लगा सकते हैं. सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से रिटर्न देने वाली इस स्कीम में पिछले वर्ष अप्रैल 2023 में ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया गया था. पूर्व में इस स्कीम के तहत पैसे दोगुना होने में 120 महीने का समय लगता था, लेकिन अब 115 माह यानी 9 साल 7 महीनों में ही पैसे डबल हो जाएंगे.
अगर आप इस स्कीम में 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो सालाना 7.5 प्रतिशत के रेट से रिटर्न दिया जाएगा. कैलकुलेशन के अनुसार, पैसे दोगुना होने में 115 महीने का समय लगेगा. यानी 9 साल और 7 महीने में आपका निवेश दोगुना हो जाएगा. वहीं, आप एकमुश्त 7 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो ये राशि इस अवधि में 14 लाख रुपये हो जाएगी.
यदि आप इस स्कीम के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो सिंगल और जॉइंट दोनों प्रकार से किसान विकास पत्र खाता खोल सकते हैं. डाक विभाग की इस योजना के तहत तीन लोग मिलकर भी जॉइंट खाता खोल सकते हैं. वहीं, इस योजना में नॉमिनी का नाम जोड़ना अनिवार्य है. आप चाहें तो इस खाते को 2 साल 6 महीने के बाद क्लोज भी करा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today