Solar Energy: बिजली की किल्लत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम केंद्र और राज्य सरकार कर रही है. सोलर ऊर्जा से उपभोक्ता के घर का बिजली का मासिक बिल कम हो जाएगा. बीते 21 मई को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली घर शुरू की गई है. बनारस में दो हजार से अधिक घरों में सोलर प्लांट लग चुका है. इससे बिजली बिल में महीने के दो से ढाई हजार यानी साल का 25-30 हजार रुपये बच रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद जब नई सरकार बनेगी तो इसका विस्तार होगा. हर परिवार को 75 हजार रुपये सोलर पैनल के लिए दिया जाएगा, जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा.
काशी में पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि हिंदुओं की शक्ति का विनाश करके रहूंगा, लेकिन 4 जून के बाद मोदी सरकार आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा. मैं आपके लिए लगातार काम कर रहा हूं. आपकी आशीर्वाद से नई ऊर्जा मिलती है. न थकता हूं, न रुकता हूं यही सपना लेकर चलता हूं कि 140 करोड़ देशवासियों की मुसीबतें जितनी कम कर सकूं, करता रहूं.
वहीं किसान अपने खेत में जो सोलर प्लांट लगाएंगे वह ऑन ग्रिड होगा. इसका मतलब यह है कि किसान अपने खेत में लगे सोलर प्लांट से पैदा हुई बिजली को बेच भी सकते हैं. यह किसानों के लिए कमाई का एक्स्ट्रा सोर्स होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को यूपी नेडा में आवेदन करना होगा.
इस योजना के अंतर्गत एक किलोवॉट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 हज़ार रुपये, दो किलोवॉट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 60 हज़ार रुपये, जबकि तीन या उससे अधिक किलोवॉट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे औसतन 0-150, 150-300, 300 यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन किया जा सकता है.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना इसी वर्ष 22 जनवरी को घोषित की गई है. इसके तहत करीब एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना से गांव-शहरों में रूफटाप सोलर प्लांट लगवाने वालों को सब्सिडी दी जाएगी. पहले तीन किलोवाट तक का प्लांट लगवाने पर 45 हजार रुपये तक की सब्सिडी की योजना थी. ये सब्सिडी लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
1- pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर 'अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर' पर जाएं. रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
आधिकारिक पोर्टल में रजिस्टर करें.
2- अपना राज्य चुनें, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करें, अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें.
3- उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन कर, फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.
4- डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाने पर अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवाएं.
5- एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर प्लांट का विवरण जमा करें. इसके बाद, नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
6- नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे.
7- कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें.
8- 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today